दिल्ली और पंजाब के बीच चालू होगी यह स्पेशल ट्रेन
दिल्ली: दिल्ली और पंजाब के बीच चालू होने जा रही है यह स्पेशल ट्रेन उत्तर रेलवे ने लोगों की सहूलियत के लिए दिल्ली से मोगा और लोहियां खास के लिए दो ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 27 अगस्त से ट्रेन संख्या 04081 नई दिल्ली से सोमवार व शुक्रवार को सुबह सात बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:05 बजे मोगा पहुंचेगी।रास्ते में यह ट्रेन शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना, जाखल, लेहरा गागा, संगरूर, धूरी, लुधियाना और जगराओ स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, 25 अगस्त से ट्रेन संख्या 04027 नई दिल्ली से हफ्ते में पांच दिन सुबह सात बजे रवाना होगा और लोहियां खास पर दोपहर 2:50 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना, जाखल, लेहरा गागा, संगरूर, धूरी, लुधियाना, जलंधर सिटी, कपूरथला एवं सुलतानपुर लोधी स्टेशन पर रुकेगी।