India ने आखिरी बार कब खेला था ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट? जानिए रिजल्ट
दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का पहला मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) शहर के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में 4 अगस्त से खेला जाएगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों हार के बाद टीम इंडिया (Team India) अपनी जीत की लय में वापस लौटना चाहेगी.
टीम इंडिया (Team India) ने ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत को 2 बार जीत और 2 बार शिकस्त नसीब हुई है, बाकी 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. अब देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारेगी.
ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में टीम इंडिया (Team India) ने अपना आखिरी मैच 18 से 22 अगस्त के बीच इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेला था. विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के शानदार खेल की बदौलत भारत ने अंग्रेजों को 203 रन की करारी शिकस्त दी थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का ये तीसरा मैच था और अंग्रेज 2-0 से आगे थे. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए ट्रेंट ब्रिज टेस्ट जीतना बेहद जरूरी था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ओपनर्स केएल राहुल (23) और शिखर धवन (35) ने मिलकर 60 रनों की साझेदारी की और इस बात का ख्याल रथा कि मिडिल ऑर्डर को नई गेंद का सामना न करना पड़े, वर्ना जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड कहर ढा देंगे.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने महज 14 रन का ही योगदान दिया. फिर विराट कोहली (97) और अजिंक्य रहाणे (81) ने अपना जलवा दिखाया और दोनों ने मिलकर 159 रन की पार्टनरशिप की. इस तरह पहली पारी में भारत ने 329 रन बनाए.
जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आई तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 5 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिए. पूरी इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में महज 161 रनों पर सिमट गई और इस तरह भारत ने 168 रन की बढ़त बनाई.
टीम इंडिया (Team India) ने अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी को जारी रखा, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी से हर क्रिेकेट फैंस का दिल जीत लिया, उन्होंने 197 गेंदों में 103 रन बनाए, आखिरी लम्हों में हार्दिक पांड्या ने शानदार नाबाद फिफ्टी (52) लगाई और फिर भारत ने 352/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी.
इंग्लैंड के पास 521 रन का विशाल लक्ष्य था, जिसे वो पाने में नाकाम रही. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर अंग्रेजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पूरी इंग्लिश टीम 317 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने ये मैच जीत लिया. विराट कोहली को दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया.