Latest News
मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभारक्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल ने बेस्ट फिल्म का जीता अवॉर्डबाइडेन ने यूक्रेन को 300 मिलियन डॉलर का एक नया पैकेज भेजने का किया एलान
 प्रादेशिक

कल करेंगे सीएम योगी अलीगढ़ दौरा, हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण और करेंगे रात्रि विश्राम

नई दिल्ली। 15 अक्टूबर यानि कल अलीगढ़ आ रहे हैं। प्रशासन ने हैलीपेड से लेकर अन्य तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को डीएम ने हैबीटेट सेंटर की बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में दिशा-निर्देश दिए। 13 अक्टूबर को सीएम के आने का संभावित कार्यक्रम जारी किया गया था। हालांकि रात्रि तक सीएम के पूर्वांचल दौरे पर जाने के चलते अलीगढ़ का कार्यक्रम निरस्त हो गया था। अब गुरुवार को प्रशासन द्वारा सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया। डीएम इंद्रविक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्टेट यूनिवर्सिटी, हैलीपेड का निरीक्षण किया। इसके बाद हैबीटेट सेंटर की इमारत को भी देखा।

कलक्ट्रेट में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की तैयारियों का खाका खींचा। उन्होंने धनीपुर हवाई अड्डा, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, पीएसी हैलीपैड, कमिश्नरी एवं सर्किट हाउस एरिया एवं अलीगढ़ हैबीटेट सेंटर के लिये मजिस्ट्रेट नामित करने के लिये एडीएम सिटी को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों की सूची एवं प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, मुख्य अभियंता लोनिवि एमएच सिद्दीकी, अधिशासी अभियंता लोनिवि जीपी पुष्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button