भारत न्यूज़ीलैंड टेस्ट मैच अंतिम चरण में, पिच भी अब हुई गेंदबाजी के लिए मुफीद।

नई दिल्ली : ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच रोमांच के अंतिम दौर में पहुंच गया है। भारतीय टीम को जीत के लिए नौ विकेट चाहिए। चार दिन के खेल के बाद पिच भी अब गेंदबाजी के लिए मुफीद मानी जा रही है।
टर्न और असामान्य उछाल को पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। वहीं भारतीय टीम के स्पिनर्स अक्षर पटेल, आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा भी लय में हैं।
ऐसे में मेजबान टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। अक्षर पटेल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। अश्विन ने तीन और जडेजा ने एक विकेट झटका था। दूसरी पारी में आर अश्विन ने गेंदबाजी की कमान संभालते ही न्यूजीलैंड को विल यंग को पवेलियन भेज दिया। ऐसे में माना जा रहा कि पांचवां दिन भी स्पिनर्स गेंदबाजों के नाम रहेगा।
डीआरएस लेते तो बच जाता विकेट
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में पहला विकेट विल यंग का गिरा। आर अश्विन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया। विल यंग कुछ समय तक क्रीज पर खड़े रहे लेकिन डीआरएस की अपील नहीं की। टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि अश्विन की गेंद विकेट से दूर जा रही थी। ऐसे में डीआरएस न लेना भारी पड़ गया। पहली पारी में विल यंग ने शानदार 89 रन बनाए थे।
विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकार्ड अब ब्लंडेल के नाम
ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को एक और रिकार्ड बना। न्यूजीलैंड के विकेट कीपर एक मैच में छह कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1983 में वेस्टइंडीज के पीजेएल डूजॉन ने पांच कैच विकेट के पीछे पकड़े थे।