केबीसी का खुला राज, सिद्धार्थ मल्होत्रा से अजय देवगन बोले- यमलोक से मिला था आइडिया
मुम्बई। अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म थैंक गॉड (Thank God) इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। एक ओर जहां फिल्म के लिए फैन्स एक्साइटिड हैं तो दूसरी ओर फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिल रहा है। इस बीच थैंक गॉड के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका स्पेशल ट्रेलर रिलीज किया, जिसे उन्होंने दिवाली ट्रेलर का नाम दिया है। ट्रेलर के एक सीन में चित्रगुप्त बने अजय देवगन का कहना है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति- केबीसी (KBC- Kaun Banega Crorepati) का आइडिया यमलोक से मिला है।
दरअसल थैंक गॉड के स्पेशल ट्रेलर में दिख रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का किरदार जीवन और मृत्यु के बीच लटके हैं और काफी कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं। वहीं जब वो यमलोक पहुंचते हैं तो चित्रगुप्त बने अजय देवगन उनसे संस्कृत में बात करते हैं। वहीं जब सिद्धार्थ को ये बात समझ नहीं आती है तो फिर एक दम से ही अजय देवगन का लुक ही पूरा बदल जाता है और फिर ट्रेलर में मस्ती मजाक शुरू हो जाता है।
ट्रेलर में दिख रहा है कि अजय देवगन, सिद्धार्थ से गेम खेलने के लिए कहते हैं, जिस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि यहां पर भी गेम शो। इसके बाद ट्रेलर के एक सीन में अजय, सिद्धार्थ से कहते हैं कि धरती के एक फेमस सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति का आइडिया यमलोक से ही चुराया था। अजय कहते हैं कि वो यमलोक आए थे, शो जीत गए और फिर उन्होंने अपना शो नीचे धरती पर शुरू कर दिया। इस ट्रेलर को सोशल मीडिया यूजर्स फनी बता रहे हैं।
बता दें कि फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ही रकुल प्रीत सिंह लीड किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के एक गाने में नोरा फतेही भी नजर आई हैं। सिद्धार्थ और नोरा के गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ये फिल्म 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिल रहा है और कहा जा रहा है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।