Breaking NewsMain slideराष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी संगम में आस्था का स्नान कर माँ गंगा की आराधना किया
![](https://earlynews.in/wp-content/uploads/2025/02/F12711E6-5D02-452D-99D4-0C3D13859BC0.jpeg)
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
प्रयागराज महाकुम्भ 2025/प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 5 फ़रवरी को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा कर माँ गंगा की पूजा अर्चना की पीएम ने सूर्य भगवान को भी जल अर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने पवन पावनी माँ गंगे से लोक कल्याण की कामना किया।मोदी ने माँ गंगा में गाय का दूध,जल पुष्प,द्रव्य चुनरी अर्पित कर वैदिक मंत्रोचार्य के विधिवत पूजा अर्चना की,इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी महाकुम्भ में स्नान और पूजा अर्चना के बाद दिल्ली रवाना हो गये।