Breaking
Breaking NewsMain slideराष्ट्रीय

एअर इंडिया विमान के इंजन में खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

नई दिल्ली। विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को बीच हवा में पक्षी से कथित तौर पर टकराने के बाद इंजन में आई समस्या के मद्देनजर यहां आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. विमान में 103 यात्री सवार थे, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एन पुरुषोत्तम ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 2658 के पायलट ने विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारने का अनुरोध किया और हैदराबाद जाने के बजाय बीच रास्ते से विशाखापत्तनम लौट आया.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह आशंका जताई कि प्लेन के इंजन में समस्या का कारण पक्षी से जहाज का टकराना हो सकता है. बहरहाल,  विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया था. विमान में आई समस्या को लेकर जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button