SRMCM में शिक्षकों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैंनेजमेन्ट लखनऊ, में संस्थापक ई0 पंकज अग्रवाल, एवं सह-संस्थापिका ई0 पूजा अग्रवाल की प्रेरणा से समस्त शिक्षकगणों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए एक ‘‘मौजमस्ती का दिन‘‘ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम ग्रुप फोटोग्राफी हुयी। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पगबाधा दौड़, रस्साकसी, तम्बोला, म्युजिकल चेयर, डाउजी बाल, सेवेन टाइम्स, लेग क्रिकेट, टेबल टेनिस, 50 मीटर रेस एवं गीत, भजन आदि आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक महोदय ने उपस्थित कालेज प्रबन्धतंत्र के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाए व बधाईयॉं दी एवं अपने आर्शीवचनों से अभिसिंचित किया। उन्होंने कार्यक्रम की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया।
समारोह के दौरान कालेज के निदेशक प्रो0(डॉ०) भावेश कुमार चौहान, डा0 अनुभव आनन्द, डा. बॉबी डब्लू लॉयल, डा0 मनीष निगम, डा0 पारुल गुप्ता, डा0 इन्दु प्रभा सिंह, प्रा0 गौरव मिश्र, इं. मयंक कुमार एवं अनूप द्विवेदी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।






