राज्य
स्वतन्त्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ को भाजपा ने अमृत महोत्सव के रूप में मनाया
लखनऊ: आज दिनांक 16/08/21 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा हैं, इसी के तहत युवा मोर्चा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष नितिन मित्तल जी के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने “युवा संकल्प पद यात्रा” का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल जी व प्रदेश मंत्री शिवेंद्र शाही की गरिमामय उपस्थिति रही ।
हाथ में तिरंगा यात्रा लिए हुए सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं व आम जनमानस ने इस यात्रा में भागीदारी की। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ पद यात्रा की सुरुवात हुई । इस यात्रा का अटल चौक, मोतीमहल रेस्टोरेंट, मार्क्समैन रेस्टोरेंट, डीएम आवास सुभाष चौक, आदि कई स्थानों पर व्यापारियों और स्थानीय लोगों द्वारा फूलों की वर्षा के साथ इस तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया । अंत में सहीद स्मारक पर फूलो की वर्षा करके सहीदो को नमन करते हुए पद यात्रा का समापन हुआ।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि इस अवसर पर नितिन,आकाश यादव ,उत्कर्ष मिश्रा मीडिया प्रभारी सौरभ राय ,अनुराग मिश्रा प्रशांत सेठ, से अंकुश यादव, विवेक सिंह मोनू, शिवाज़ालि पांडे, अभिषेक बाजपेई अभिषेक ,गुप्ता आदित्य करो आधार में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।