Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
मनोरंजन

सनी जैसी सुन्दर काया देख के मन ललचाये ,खुले बालों में दिलकश अदा|

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कोई घोषणा करनी हो, या पर्सनल लाइफ की फोटोज़ शेयर करनी हो, सनी सब कुछ इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं।

Bollywood Actress And Porn Star Sunny Leone Protest Kannada Organization - पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी के खिलाफ कन्नड़ संगठन का प्रोटेस्ट

हाल ही में सनी ने हैलोईन पार्टी की कुछ फोटोज़ शेयर की थीं इन फोटोज़ में सनी अपनी हॉटनेस से फैंस को दीवाना बना रही हैं। फोटोज़ में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। इसके ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा है जो उनके लुक को और हॉट बना रहा है।

इन फोटोज़ में सनी अपनी हॉटनेस से फैंस को दीवाना बना रही हैं। इसके ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा है जो उनके लुक को और हॉट बना रहा है।

भोजपुरी बोलना सीख रही हैं सनी लियोनी, VIRAL हुआ ये अंदाज | Sunny Leone Instagram| Sunny Leone Video| koko kola Sunny Leone UP Bihari dialect| coca cola movie| sunny leone films| sunny

Related Articles

Back to top button