Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
राष्ट्रीय

अखिलेश पर नरेंद्र मोदी का निशाना, कहा- 2017 से पहले कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार का इत्र छिड़क रखा था

कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवर को कानपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह के बाद कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया.

PM मोदी ने कानपुर में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते दिनों कानपुर में बक्से भर-भरके नोट मिले हैं. इसके बाद भी ये यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है. असल में वर्ष 2017 से पहले कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार का इत्र पूरे यूपी में छिड़क रखा था. लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और क्रेडिट लेने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. नोटों का जो पहाड़ पूरे देश ने देखा, वही उनकी उपलब्धि है. वही उनकी सच्चाई है. यूपी के लोग सब देख रहे हैं, सब समझ रहे हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, ‘उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए. अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है. इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं.’

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी जवाबदेही के साथ यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना और उन्हें पूरा करना जानती है. कौन सोच सकता था कि यूपी में बिजली के उत्पादन से लेकर ट्रांसमिशन तक में सुधार हो सकता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार यूपी की जरूरतों को समझते हुए, दमदार काम कर रही है. यूपी के करोड़ों घरों में पहले पाइप से पानी नहीं पहुंचता था. आज हम हर घर जल मिशन से, यूपी के हर घर तक साफ पानी पहुंचाने में जुटे हैं.’

प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा, ‘दशकों तक हमारे देश में ये स्थिति रही कि एक हिस्से का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही छूट गया. राज्यों के स्तर पर, समाज के स्तर पर इस असमानता को दूर करना उतना ही जरूरी है. इसलिए हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है.’

उन्होंने कहा, ‘साल 2014 से पहले, यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी, उसकी कुल लंबाई थी 9 किलोमीटर. साल 2014 से लेकर 2017 के बीच मेट्रो की लंबाई बढ़कर हुई कुल 18 किलोमीटर. आज कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) को मिला दें तो यूपी में मेट्रो की लंबाई अब 90 किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है.’

Related Articles

Back to top button