Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
राष्ट्रीय

अखिलेश पर नरेंद्र मोदी का निशाना, कहा- 2017 से पहले कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार का इत्र छिड़क रखा था

कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवर को कानपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह के बाद कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया.

PM मोदी ने कानपुर में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते दिनों कानपुर में बक्से भर-भरके नोट मिले हैं. इसके बाद भी ये यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है. असल में वर्ष 2017 से पहले कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार का इत्र पूरे यूपी में छिड़क रखा था. लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और क्रेडिट लेने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. नोटों का जो पहाड़ पूरे देश ने देखा, वही उनकी उपलब्धि है. वही उनकी सच्चाई है. यूपी के लोग सब देख रहे हैं, सब समझ रहे हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, ‘उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए. अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है. इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं.’

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी जवाबदेही के साथ यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना और उन्हें पूरा करना जानती है. कौन सोच सकता था कि यूपी में बिजली के उत्पादन से लेकर ट्रांसमिशन तक में सुधार हो सकता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार यूपी की जरूरतों को समझते हुए, दमदार काम कर रही है. यूपी के करोड़ों घरों में पहले पाइप से पानी नहीं पहुंचता था. आज हम हर घर जल मिशन से, यूपी के हर घर तक साफ पानी पहुंचाने में जुटे हैं.’

प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा, ‘दशकों तक हमारे देश में ये स्थिति रही कि एक हिस्से का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही छूट गया. राज्यों के स्तर पर, समाज के स्तर पर इस असमानता को दूर करना उतना ही जरूरी है. इसलिए हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है.’

उन्होंने कहा, ‘साल 2014 से पहले, यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी, उसकी कुल लंबाई थी 9 किलोमीटर. साल 2014 से लेकर 2017 के बीच मेट्रो की लंबाई बढ़कर हुई कुल 18 किलोमीटर. आज कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) को मिला दें तो यूपी में मेट्रो की लंबाई अब 90 किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है.’

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button