Breaking
उत्तर प्रदेश एसआईआर: मसौदा मतदाता सूची जारी, कटे 2 करोड़ 89 लाख नामसंगीतकार ए.आर रहमान का जन्मदिन, जानें कैसे उन्होंने पाई थी ग्लोबल पहचानवेनेज़ुएला में अमेरिकी कार्रवाई में क्यूबा के 32 अधिकारी मारे गएसुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार, 5 अन्य को बेलनववर्ष और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस-केंद्रीय एजेंसियां ​​रखेंगी दिल्ली पर पैनी नज़रसीएम योगी के निर्देश पर 2026 में आवास विकास की छोटे शहरों के लिए भी आवासीय योजनाएँनेता प्रतिपक्ष ने की सीएम विवेकाधीन कोष की सराहना, सीएम योगी ने जताया आभारविपक्ष हर मुद्दे को केवल वोट बैंक के नजरिए से देखता है।- सीएम योगीभाजपा में ‘डबल इंजन टकराहट 2.0’ का नया वर्जन आ गया है: अखिलेश यादवराष्ट्र प्रेरणा स्थल म्यूजियम के क्यूरेशन का काम पूरा, 25 दिसंबर को उद्घाटन
अंतर्राष्ट्रीय

ऑक्सफ़ोर्ड/अस्ट्रज़ेनेका की वैक्सीन कोरोना वेरिएंट B.1.617.2 पर सिंगल डोज नाकाफी -UK स्टडी

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट के खिलाफ ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (Oxford/AstraZeneca Vaccine) की सिंगल डोज कम प्रभावी साबित हो रही है. यूके  (UK) सरकार द्वारा जारी आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं. यूके सरकार की नई रिसर्च के मुताबिक कथित रूप से भारत में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट से मजबूत सुरक्षा देने के लिए कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन की 2 डोज लेना बेहद जरूरी है.

इंग्लैंड यानी ब्रिटेन के पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) के आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद उसने भारत में पाए गए B.1.617.2 वेरिएंट के खिलाफ 81 फीसदी सुरक्षा प्रदान की. वहीं दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के केंट में पहली बार पहचाने गए B.1.1.7 वेरिएंट के खिलाफ 87 फीसदी सुरक्षा प्रदान की है.

आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन की एक डोज कोरोना के B.1.617.2 वेरिएंट पर 33 फीसदी ही कारगर साबित हुई वहीं B.1.1.7 वेरिएंट के खिलाफ 51 फीसदी कारगर साबित हुई. इसी तरह B.1.1.7 वेरिएंट के खिलाफ 51 फीसदी कारगर साबित हुई. फाइनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस वैक्सीन का सिंगल शॉट B.1.1.7 वेरिएंट की तुलना में B.1.617.2 पर 35 फीसदी कम सुरक्षा प्रदान करता है.

PHE ने बायोएनटेक/फाइजर और ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका (Oxford/AstraZeneca vaccine) वैक्सीन के डेटा से आकलन किया है. PHE ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दो डोज 85 से 90फीसदी इफेक्टिव है.

Related Articles

Back to top button