Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
उत्तर प्रदेशलेख

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर की यूट्यूबर ‘गाँव की शान्ति’ बनी प्रेरणा

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ से श्रद्धा चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर की यूट्यूबर ‘गाँव की शान्ति’जो कि youtube पर एक जाना माना नाम बन चुकी हैं उनके वीडियो को लोग काफी पसंद करने लगे हैं उन्हें वीडियो बनाने की प्रेरणा टिक टाक के शार्ट वीडियो से मिली, ‘गाँव की शांति’,अपने बारे में बताती हैं कि एक समय था जब उनकी दुनिया अपने घर की चाहरदीवारी तक सिमित थी,घर में अकेलापन उन्हें सताता था ,उस वक्त दोनों बहने और टिक टॉक एक ऐसा माध्यम बना ,जो एक सहारा बना ,आपको बतादें कि उन्हें टिक टॉक और यू ट्यूब से ही समाज में एक नई पहचान मिली ,शांति का कहना है की उनकी शादी कम  उम्र में होने की वज़ह से उन्हें बहुत तकलीफों  का सामना करना पड़ा ,इनकी बड़ी वजह थी उनकी माँ का बचपन में ही देहांत हो जाना। फिर कम उम्र में उनका विवाह हो जाना ,यही कारण  है कि वो अपने हर विडियो में सब को कम  उम्र में विवाह न करने का और लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने  का सन्देश देती है,टिक टॉक की दुनिया भले ही ख़त्म हो गई हो, लेकिन शांति जी का सफर अभी नहीं ख़त्म हुआ उन्होंने अपनी पहचान को यू यूटुब में बनाई,आज उनके लाखो सब्सक्राइबर है,शांति समाज के लिए एक उदहारण  है, उन महिलाओं के लिए प्रेरणा  है, जो आगे बढ़ना नहीं चाहती ,जिन महिलाओं की लोग आलोचना करते है निंदा करते है ,इस सफर  में लोगो ने उनकी पढाई उनके घर उनके पति और उनकी परिस्थियों का मजाक भी उड़ाया  और तरह तरह की निंदा की फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, और आज इस मुकाम पर पहुँच गई की उन्हें अपने गांव में ही नहीं अन्य कई शहरों में भी लोग जानने लगे है।गाँवकी शान्ति को यू ट्यूब से अब कुछ आमदनी भी होने लगी है,जिससे उनके जीवन स्तर में काफी बदलाव आया है,जिसके लिए शान्ति ने यू ट्यूब मंच को तारीफ़ और धन्यवाद बोला है ,वैसे गावं की शान्ति का सफर अभी शुरू हुआ है।

 

अर्ली न्यूज़ हिंदी दैनिक अखबार और न्यूज़ पोर्टल पर अपनी खबर छपवाने के लिए 

हमारी E:Mail-earlynews2020@gmail.com पर सेंड करें।

कांटेक्ट नंबर- 8795310000

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लॉगिन करें www.earlynews.in

 

Related Articles

Back to top button