Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
राष्ट्रीय

प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, देंगी कांग्रेस पार्टी का 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को

लखनऊ। कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज (मंगलवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि आज सत्ता में नफरत को बोलबाला है, उसको बदलना चाहती हूं. इसे महिलाएं बदल सकती हैं. अगर देश को जातिवाद और धर्म की राजनीति से निकाल कर समता की राजनीति की ओर ले जाना है तो महिलाओं को आगे आना पड़ेगा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज हमने तय किया है कि यूपी के आने वाले विधान चुनाव (UP Assembly Election 2022) में कांग्रेस (Congress) पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी. यूपी की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो राष्ट्रीय तौर पर भी बढ़ेगी. मैं इस वक्त यूपी की इंचार्ज हूं. जो महिलाएं हैं वो एकजुट होकर एक फोर्स नहीं बन रही हैं. उनको भी जातियों में बांटा जा रहा है. सोच ये है कि महिलाओं को जाति और प्रदेश से ऊपर उठकर एक साथ लड़ना है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरा बस चलता तो महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट देती. ये एक प्रोसेस होता है और शुरुआत होती है. मुझे कोई बुराई नहीं लग रही है. हमें प्रत्याशी मिलेंगी और लड़ेंगी भी. वो अगर इस बार मजबूत नहीं तो अगली बार होंगी.

अन्य राज्यों और पंजाब में इसको लागू करने के सवाल पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैंने यूपी इंचार्ज के रूप में निर्णय लिया है. महिला की क्षमता के आधार पर टिकट दिया जाएगा. जो भी चुनाव लड़ना चाहता है वो मुझसे आकर मिले.

वहीं खुद के चुनाव लड़ने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ये निर्णय मैंने अभी नहीं लिया है, अभी वक्त है. ये फैसला महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है. इसके पीछे कोई राज नहीं है. सीएम कौन होगा? इसपर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. मेरी लड़ाई एक नई तरीके की राजनीति बनाने के लिए है. मैं उनके लिए लड़ रही हूं जो आवाज उठा नहीं पाते. इस मौके पर कांग्रेस ने नया नारा भी दिया, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं.’

Related Articles

Back to top button