Breaking
अमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफाAxiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन
Breaking Newsअर्ली बिज़नेस

सोने की चमक फीकी चांदी की कीमतों में भी गिरावट, कारोबारियों के लिए अच्छा संकेत नहीं

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लगातार घट रहे सोने के दाम चिंता का विषय बने हैं. पिछले दिनों सोने के दामों में कुछ अच्छा लाया था लेकिन उसके बाद से लगातार गिरावट बनी है . सोना खरीदने वालों के लिए तो यह एक राहत भरी खबर हो सकती है परंतु कारोबारी नजरिए से देखा जाए तो अच्छा संकेत नहीं है। बतादें, गुड़ रिटर्न्स के अनुसार आज सोना प्रति दस ग्राम 22 कैरट की कीमत 10 रुपये की भारी गिरावट के साथ 46,000 रुपए आ पहुंचा है. यही हाल चांदी का रहा और आज प्रति किलो चांदी 200 रूपये की भारी गिरावट के साथ 63,200 रूपये बिक रहा है.

राजधानी में सोने के भाव में स्थिरता नज़र आ रही है और 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम बीते दिन के मुक़ाबले बिना किसी उतारा चढ़ाव के साथ 46,140 रूपये बिक रहा है. (Gold Price in Delhi) यही हाल चांदी का रहा और आज प्रति किलो चांदी 200 रूपये (Silver Price in Delhi) की भारी गिरावट के साथ 63,200 रूपये बिक रहा है.

देश की रीढ़ आर्थिक राजधानी मुंबई में भी सोने के भाव में गिरावट नज़र आ रही है और 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 10 रूपये की धीमी गिरावट के साथ 46,000 रूपये बिक रहा है. (Gold price in Mumbai) यही हाल चांदी का रहा और आज प्रति किलो चांदी 200 रूपये (Silver Price in Mumbai) की भारी गिरावट के साथ 63,200 रूपये बिक रहा है.

देश के आईटी सेक्टर की रीढ़ कहे जाने वाले शहर बेंगलुरु में सोने के भाव में स्थिरता नज़र आ रही है और 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम बीते दिन के मुक़ाबले बिना किसी उतारा चढ़ाव के साथ 43,990 रूपये बिक रहा है. (Gold price in Bengaluru) यही हाल चांदी का रहा और आज प्रति किलो चांदी 200 रूपये (Silver Price in Bengaluru) की भारी गिरावट के साथ 63,200 रूपये बिक रहा है.

पश्चिन बंगाल में भी सोने के भाव में स्थिरता नज़र आ रही है और 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम बीते दिन के मुक़ाबले बिना किसी उतारा चढ़ाव के साथ 46,550 रूपये बिक रहा है. (Gold price in Kolkata) यही हाल चांदी का रहा और आज प्रति किलो चांदी 200 रूपये (Silver Price in Kolkata) की भारी गिरावट के साथ 63,200 रूपये बिक रहा है

महानगर आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में भी सोने के भाव में स्थिरता नज़र आ रही है और 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम बीते दिन के मुक़ाबले बिना किसी उतारा चढ़ाव के साथ 43,990 रूपये बिक रहा है. (Gold price in Hyderabad) यही हाल चांदी का रहा और आज प्रति किलो चांदी 400 रूपये (Silver Price in Hyderabad) की भारी गिरावट के साथ 67,400 रूपये बिक रहा है.

Related Articles

Back to top button