Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 31 October 2025भारतीय महिला क्रिकेट टीम रिकॉर्ड चेज़ कर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्तभारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में पहुँचीEarly News Hindi Daily E-Paper 30 October 2025ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नम्बर- 1इससे पहले 2023 में भी राष्ट्रपति मूर्मू तेज़पुर एयरबेस से सुखोई में उड़ान भर चुकीं हैंअंबाला एयरबेस से राष्ट्रपति द्रौपदी ने लड़ाकू विमान राफ़ेल से भरी उड़ाननागपुर- किसानों का प्रदर्शन,अमरावती से नागपुर पहुँचे किसान,फ़सलों की MSP 20% बढ़ाने की माँगUP-गन्ने के दाम में 30 रू प्रति कुन्तल बढ़ोत्तरीउत्तर प्रदेश:योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरी
अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस की यात्रा कर सकेंगे कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले

पेरिस। फ्रांस (France) ने भारत में बने कोरोना वायरस के टीके कोविशील्ड (Covishield) की खुराक लेने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में आने की अनुमति दे दी है. यह फैसला रविवार से प्रभावी होगा. كيفية لعب البوكر للمبتدئين

प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, इसके साथ ही फ्रांस ने कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के संक्रमण को रोकने और अस्पतालों को दबाव से बचाने के लिए सीमा पर जांच और कड़ी कर दी है. फ्रांस ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने वालों को देश में आने की अनुमति यूरोपीय संघ द्वारा केवल यूरोप में उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता देने पर हुई आलोचना के बाद दी है.

कई यूरोपीय देश पहले ही भारत में निर्मित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता दे चुके हैं, जिनका बड़े पैमाने पर ब्रिटेन और अफ्रीका में इस्तेमाल हो रहा है. प्रत्येक देश में अलग-अलग नियम होने की वजह से इस साल गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करना और जटिल हो गया है. لعبة قمار للايفون फ्रांस ने अबतक चीन या रूसी टीकों को मान्यता नहीं दी है. bet365 عربي यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने अब तक फाइजर/बायोएनटेक, मॉडर्ना, जॉनसन ऐंड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका के टीके को अधिकृत किया है.

Related Articles

Back to top button