Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
मनोरंजन

हर दिन बढ़ रही है कमाई की रफ्तार, चर्चा में है The Kashmir Files प्रमोशन के बिना

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म को लेकर हर तरफ से बातें उठ रही हैं. इस फिल्म को जिसने भी देखा वो रो पड़ा और अब इस फिल्म की पब्लिसिटी लोग ही आपस में करे दे रहे हैं. इस मूवी में कश्मीरी पंडितों के दर्द को बखूबी दिखाया गया है. मूवी के लिए लोगों में बढ़ती रुचि को देख कई राज्यों ने टैक्स फ्री भी कर दिया है.

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई थी और महज तीन दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जिन्होंने इस फिल्म में 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाया है. ये फिल्म देशभर में पसंद की जा रही है.  इस फिल्म में हर कैरेक्टर ने बखूबी अपने रोल को निभाया है. अनुपम खेर ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित (रिटायर टीचर) का रोल निभाया है, जो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं. उनका पोता कृष्णा (दर्शन कुमार) मूवी के आखिरी में बताता है कि उनके दादा यानी पुष्कर नाथ पंडित को डिमेंशिया था.

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस फिल्म को बनाने को लेकर अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म के लिए 5000 घंटे की रिसर्च और 15 हजार पेज के डॉक्यूमेंट इकट्ठा किए थे. लगभग 700 से ज्यादा पीड़ित कश्मीरी पंडितों का इंटरव्यू रिकॉर्ड किया. इस फिल्म को बनाने में 4 साल का लंबा वक्त लगा. विवेक बताते हैं कि कश्मीरी पंडितों का ये दर्द तो है ही कि उन्हें उनके घर से निकाल दिया गया. लेकिन सबसे बड़ा दर्द ये है कि उस वक्त के पॉलिटिकल सिस्टम ने इस बारे में अधिकतर लोगों को ठीक-ठीक जानकारी ही नहीं लगने दी गई कि कश्मीरी पंडितों के साथ कितना अत्याचार हुआ था. सरकारों ने इस त्रासदी  को छुपाने की पूरी कोशिश की.

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म का टोटल बजट 14 करोड़ के आस पास का है और महज तीन दिन में इस फिल्म की कमाई ने अपने बजट को पार कर लिया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, फिल्म की कमाई में केवल इजाफा होते जा रहा है. फिल्म ने वीकेंड पर कुल 22.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि वीकडे पर फिल्म ने रविवार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया और चौथे दिन यानी सोमवार को जबरदस्त उछाल मारी. अब तक, फिल्म ने कुल 43.15-45.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को शुरुआत में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. दर्शकों के दिल में कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी के बारे में जानने की उत्सुक को देखते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस ने अपनी स्क्रीनिंग को 1000 से अधिक स्क्रीन पर विस्तारित कर दिया था. वहीं वीकेंड पर इस संख्या को बढ़ाकर 2000 तक कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button