प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मी राजनाथ सिंह को 2016 में दिए उनके बयान को याद दिलाने के लिए 7 सितम्बर को इको गार्डन में रैली करेंगे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को 2016 में दिए उनके बयान को याद दिलाने के लिए दिनांक 7 सितम्बर 2021 को इको गार्डन में एक रैली के आयोजन की तैयारी हो चुकी है, इस रैली के माध्यम से वर्तमान में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 2016 में समस्त विभागों के संविदा को एक जुट कर लखनऊ में अधिकार दिलाओ रैली का आयोजन किया था।
जिसमें उन्होंने संविदा कर्मियों को उनके अधिकारों को दिलाने का वादा किया था । वर्ष 2017 में भाजपा की पू्रे बहुमत के साथ सरकार बनी। उसके बाद से समस्त विभागों के संविदा आश लगाए बैठे रहे।
सत्ता का कार्य काल पूरा होने को आया परन्तु संविदा को उसके अधिकार नहीं मिल सके । सत्ता के नशे में मद मस्त योगी सरकार ने एक बार भी संविदा की सुध नहीं ली।
जबकि कोरोना काल में संविदा ने पूरी निष्ठा से कार्य किया । संविदा कर्मियों के परिवार बढ़ती मंहगाई के आगे अपना दम तोड रहे हैं । इसलिए सभी संविदा ने एक बैनर तले आकर संविदा /आउटसोर्स संघर्ष समिति के नीचे 7 सितम्बर 2021 को याद दिलाओ रैली का आयोजन किया है ।
विष्णु सिंह का कहना है कि संविदा भी आम जनमानस है और नियमित कर्मचारी की तरह ही कार्य करता है ।
इसलिए संविदा का भी नियमित करण सभी विभागों में किया जाये जब तक समस्त संविदा नियमित नहीं हो जाते तब तक सरकार सभी को समान कार्य का समान वेतन देने का कार्य करे।