Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
अर्ली बिज़नेस

इंटरनेट ,पैसों के बिना कमाल का जियो प्लान सिर्फ आपकी सुविधा के लिए|

नई दिल्ली, रिलायंस जियो अपने कस्टमर के लिए ला रहा इमरजेंसी रिचार्ज प्लान, तो ये मान के चलिये ये आपके लिए अच्छी खबर है।आपको बता दें कि जियो अपने कस्टमर के लिए बेहतर प्लान के साथ-साथ जियो का इमरजेंसी रिचार्ज प्लान लेकर आई हैं। जियो के ग्राहकों को इमरजेंसी रिचार्ज का बेहतरीन ऑफर मिल रहा है।
इमरजेंसी डेटा लोन आप तब ले सकते हैं, जब आपका मोबाइल इंटरनेट वैलिडिटी से पहले खत्म हो गया हो जियो यूजर्स को पहले से इमरजेंसी डेटा के तौर पर 1 जीबी डेटा का ऑफर मिल रहा हैं। आप इसे 5 बार ले सकते हैं।
रिलायंस जियो ने इमरजेंसी डेटा प्लान के लिए खास ऑफर पेश किया है। जियो ग्राहक 5जीबी तक का डेटा लोन ले सकते हैं। हालांकि ये डेटा लोन एक बार में नहीं बल्कि 5 बार में लिया जा सकेगा। यूजर्स एक बार में 1 जीबी डेटा ही लोन के तौर पर ले सकेंगे और वो अधिकतम पांच बार ये लोन ले सकते हैं। इसक लिए उन्हें 11 रुपए की कीमत भी चुकानी होगी।
आप मोबाइल डेटा खत्म होने की कंटीशन में 1 जीबी डेटा लोन ले सकत हैं। इसके लिए आपको My Jio ऐप में जाना होगा। इस ऐप के emergency Data Loan ऑप्शन पर ना होगा। इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको Recharge Now and Pay Later का ऑप्शन चुनना होगा। यानी आप बिना पैसे दिए इमरजेंसी प्लान रिचार्ज करवा सकते हैं। आप चाहे तो बाद में इसके पेमेंट कर सकते हैं। आपको डेटा लोन के पैसों का भुगतान करने के लिए कोई समय सीमा नहीं दी गई है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसके भुगतान कब करना चाहते हैं,हालांकि जब तक आप इसका भुगतान नहीं करेंगे आपको उसका रिमाइंडर आता रहेगा।

आपको इमरजेंसी डेटा प्लान के लिए प्रत्येक 1GB डेटा के लिए 11 रुपए चुकाने होंगे। आप 5 बार डेटा लोन ले सकते हैं। यानी 55 रुप खर्च आपको 5 जीबी डेटा मिलता है। जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक डेटा प्लान पेश करता रहा हैं।

Related Articles

Back to top button