Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
अपराधराष्ट्रीय

विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार ।

नई दिल्ली : टी 20 वर्ड कप मे जहाँ एक ओर भारत ने इस बार लोगों को निराश किया और लोगों की उम्मीदों पर पूरा नही उतर पाई, लेकिन कुछ ओछी और गंदी मानसिकता को उजागर करती एक वहशी की शर्मनाक हरकत से सारा देश गुस्से में है, हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की मात्र 9 माह की बेटी को रेप की धमकी दे डाली, धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने बुधवार को
गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी का नाम रामनागेश अलिबथिनी है और उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. 23 वर्षीय रामनागेश अलिबथिनी को मुंबई की सायबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी रामनागेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह पहले फूड डिलीवरी ऐप के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करता था. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली और उनके परिवार को धमकियां मिली थीं. ट्विटर पर एक अनजान अकाउंट से विराट कोहली और बॉलीविड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी को रेप की धमकी मिली थी. जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया था उसे डिलीट कर दिया गया.
कोहली की बेटी को ट्विटर पर रेप की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया था. दिल्ली महिला आयोग की ओर से पुलिस को नोटिस भेजा गया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना को बेहद ही शर्मनाक करार दिया. स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस देते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
कोहली ही नहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी फैन्स का निशाना बनना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया गया था. लोगों ने धर्म को लेकर उनपर निशाना साधा था. बाद में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शमी के समर्थन में बयान दिया था. उन्होंने कहा कि धर्म को लेकर किसी पर हमला करना सबसे दयनीय बात है. लोग अपनी कुंठा इसलिए निकालते हैं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि हम क्या करते हैं.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button