Breaking
ट्रंप के सलाहकार का भारत पर बड़ा आरोप, कहा “भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है।”ट्रम्प के द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ हुआ लागूहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का किया भ्रमणअमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफा
एजुकेशन

गोयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के 18वें स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

लखनऊ। 4 जुलाई 2025 को गोयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने अपना 18वां स्थापना दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया  गया। प्रत्येक वर्ष इस दिन को हम संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता से लगभग 500 पौधों के वृक्षारोपण के माध्यम से मनाते हैं।
यह प्रतीकात्मक कार्य न केवल हमारे संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि एक पर्यावरण जागरूक समुदाय के निर्माण हेतु हमारे संकल्प को भी प्रकट करता है।

    इसके साथ साथ एक स्वस्थ समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए और क्षय रोग (टीबी) के खिलाफ लड़ाई को सशक्त बनाने के उद्देश्य से, गोयल समूह ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारत सरकार की राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत पोषण पोटली‘ (पोषण किट) वितरण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को उच्च प्रोटीन युक्त पोषण संबंधी सहायता प्रदान कर उनकी रिकवरी को बेहतर बनाना और 2025 तक देश से टीबी को समाप्त करने के लक्ष्य में योगदान देना है।

यह कार्यक्रम गोयल समूह ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें हमारे विशिष्ट अतिथि अशोक अग्रवाल (विधान परिषद सदस्य, संडीला, उत्तर प्रदेश), विशाल विक्रम सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तर प्रदेश सरकार), एवं माननीय चेयरमैन सर इंजीनियर महेश कुमार अग्रवाल, वाईस चेयरमैन मुरारी लाल आग्रवाल, समर्थ गोएल सी० ई० ओ गोएल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्युशंस की गरिमामयी उपस्थिति दर्शनीय रही। कार्यक्रम में गोयल समूह ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के सभी निदेशकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं जिला स्वास्थ्य विभाग से जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर ए० के० सिंघल, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर शाहनवाज़, सौमित्र मिश्र जिला PPM समन्वयक तथा पोषण पोटली(पोषण किट) लाभार्थीगण विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button