Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
राष्ट्रीय

दिल्ली में आज से 8 वाँ अनलॉक, अभी भी रहेंगे स्कूल बंद

दिल्ली। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली में अनलॉक-8 (Delhi Unlock-8) को लेकर नई गाइडलाइन (New Guidelines) जारी की गई है. नई गाइडलाइन के मुताबिक 26 से दिल्ली मेट्रो सेवा (Delhi Metro Train) पूरी सौ फीसदी क्षमता के साथ संचालित होगी. इसी तरह दिल्ली में डीटीसी (DTC) बसें भी अपनी पूरी क्षमता से चल पाएगी. इस दौरान फेस मास्क (Face Mask) पहनना सभी के अनिवार्य होगा.

राजधानी में अनलॉक-8 का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 26 यानी सोमवार से अनलॉक 8 लागू होगा. इसके तहत आम लोगों कई तरह छूट मिलेंगी. दिल्‍ली की सरकार ने इस बार सिनेमाघरों को भी 50 % क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. शिक्षण संस्‍थानों में फिजिकल प्रेजेंस की इजाजत जारी रहेगी लेकिन रेगुलर ऑफलाइन क्‍लासेज अभी शुरू नहीं होंगी यानी दिल्ली के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स फिलहाल बंद रहेंगे.

आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) ने दिल्‍ली मेट्रो को 100% क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है. वहीं शादी समारोह में 50 लोगों की गिनती को बढ़ाकर भी अब 100 कर दिया गया है. दिल्ली के साप्ताहिक बाजार भी 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे. यानी कहा जा सकता है कि कल से स्कूल-कॉलेजों को छोड़कर दिल्ली में सबकुछ लगभग पहले जैसा हो जाएगा.

इस फैसले से रोजाना काम पर जाने वाले लोग खुश हैं. एक युवती ने कहा, ‘प्रतिबंधों के चलते बहुत से लोगों को सफर में परेशानी थी. मेट्रो को 50% खोलने से कोई फायदा नहीं था. अब मेट्रो को 100% क्षमता के साथ खोल दिया गया है तो यह अच्छा कदम है.’ वहीं एक डीटीसी बस कंडक्टर ने कहा लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब लोगों को राहत मिलेगी.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button