Breaking
भक्ति पोस्ट

मनसा देवी मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर जाने पर नहीं मिलेगा प्रवेश

Haryana: हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. मंदिर बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने बताया कि कई श्रद्धालुओं से शिकायत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मॉर्डन ड्रेस और शॉर्ट्स पहन कर मंदिर में आने की मनाही है और हिदायतें भी दी गई है। भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए और मंदिर की मर्यादा को देखते हुए मॉडर्न ड्रेस या शॉर्ट्स पहनकर न आए।

 

उन्होंने कहा कि इससे मंदिर में आने वाले कई बुजुर्ग और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं। कि गुरुद्वारा व अन्य धार्मिक स्थानों पर इसका पालन होता है, और सिर भी ढका जाता है। उन्होंने कहा कि इसलिए मंदिर में शॉर्ट्स और मॉडर्न ड्रेस पहनकर न आएं। मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों को इस तरह की ड्रेस लेकर आपत्ति होती है।

Related Articles

Back to top button