Breaking
लखनऊ इंटिग्रल यूनिवर्सिटी पर एजेंसियों की नज़र हैदिल्ली बम ब्लास्ट में लखनऊ की इंटिग्रल यूनिवर्सिटी से आतंकी डा.परवेज़ ने मात्र 7 दिन पहले इस्तीफ़ा दियादिल्ली के लाल किला धमाके में मिले कारतूस और बम के अवशेषEarly News Hindi Daily E-Paper 10 November 2025सेना ने करी कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेरशिक्षा और पलायन के लिए लोग डालें वोट-खेसारी लाल यादवबिहार सीएम नीतीश कुमार ने बख़्तियारपुर में डाला वोटक्रिकेट वर्ड चैंपियन भारतीय बेटियों से मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीबिहार विधानसभा चुनाव-प्रथम चरण में 121 सीटों पर मतदान जारीराहुल-हरियाणा सीएम ने कहा व्यवस्थाएँ हमारे साथ हैं
राष्ट्रीय

देश में 2 महीने बाद सबसे कम कोरोना मामले आए सामने

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में आती दिख रही है. महामारी के संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. भारत में अब बीते 24 घंटे में पिछले 2 महीने में सबसे कम नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी लगातार बढ़ रहा है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.14 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जबकि 26 सौ से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. शनिवार को पिछले 24 घंटे का यही आंकड़ा 1.20 लाख था. हालांकि कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के ग्राफ में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.

देश में इसी दौरान करीब 1,89,232 लोग ठीक हुए . वही स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 2677 मरीजों की मौत हुई. देश में इसी तरह अब तक कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,13,22,417 पर पहुंच गया है.

देश में कुल संक्रमित: 2,88,09,339
देश में कुल ठीक हुए: 2,69,84,781
कोरोना से कुल मौत:  3,46,759
बीते 24 घंटे में आए कुल केस- 1,14,460
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 2,677

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का क्या हाल है-पढ़ें 

दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Corona in Delhi) की रफ्तार लगातार कम हो रही है. शनिवार को बीते 24 घंटों में कोविड के 414 नए मामले सामने आए थे. वहीं दिल्ली के एक्टिव मामलों की संख्या तो 15 मार्च के बाद सबसे कम हो गई थी. दिल्ली का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.53 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button