Breaking
भारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमण
मनोरंजन

दिमागी कसरत करा देगी अरशद वारसी-बरुण सोबती की ‘असुर 2’

नई दिल्ली। अरशद वारसी (Arshad Warsi) और बरुण सोबती (Barun Sobati) स्टारर वेब सीरीज असुर एक बार फिर नए सीजन के साथ लौट आई है. मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज असुर 2 के दो एपिसोड हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किए गए हैं. असुर 2 के पहले एपिसोड्स रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चारों तरफ सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज के चर्चे होने लगे हैं. असुर 2 (Asur 2 New Episode) को लेकर ट्विटर पर लोग खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह सीजन पहले वाले से भी ज्यादा दमदार है, इसमें सस्पेंस, थ्रिल, एआई टैक्नॉलजी, माइथोलॉजी, कलयुग विष्णु के 10वें अवतार सभी को इस तरह से पेश किया गया है कि देखने वालों के दिमाग के पुर्जे खुल जाएंगे.

असुर 2 में अरशद वारसी (Arshad Warsi Movies) और बरुण सोबती की एक्टिंग का दम देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर लोग कहानी के साथ-साथ एक्टर्स के काम की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. तीन साल बाद असुर अपने सीजन 2 को लेकर लौटा है.

असुर 2 (Asur 2 New Episodes) के पहले दो एपिसोड लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. असुर 2 को लेकर ट्वीटर पर लोगों का कहना है कि इस सीजन में भी धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी का काम बहुत ही बेहतरीन है. वहीं निखिल नायर यानी बरुण सोबती का किरदार अपने दिमाग का जिस तरह से इस्तेमाल करता है, उसकी जमकर इंटरनेट पर तारीफ हो रही है. असुर 2 में धनंजय और निखिल अलग-अलग नहीं बल्कि मिलकर शुभ को पकड़ने की प्लानिंग करते हैं. शुभ जो सीरियल किलिंग कर रहा है, वह मुद्दा दूसरे सीजन में नेशनल लेवल का बन जाता है.

Related Articles

Back to top button