मोजरी को दें अपने वॉर्डरोब में जगह, ट्रेडिशनल लुक में स्टाइल एंड कंफर्ट का तड़का लगाने के लिए

ट्रेडिशनल के साथ मोजरी इंडो-वेस्टर्न लुक पर भी कैरी किए जा सकते हैं। गुलाबी रंग की इस मोजरी को आप जंपसूट से लेकर मैक्सी ड्रेसेज़ और कुर्ती पर तो पहन ही सकती हैं। ड्रेस में पिंक का टच हो या न हो, फिर भी ये जंचेगी।

पीले रंग की इस मोजरी को किसी भी तरह के वेस्टर्न या ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर पहना जा सकता है। बस आपकी मोजरी बहुत ज्यादा वर्क वाली न हो क्योंकि ट्रेडिशनल के साथ तो चल जाएगी लेकिन वेस्टर्न पर ये ओवर लग सकती है।

घुंघरू लगी इस यूनीक मोजरी को पहनने से आपका लुक कंप्लीट दिखेगा। ट्रेडिशनल वेयर्स पर वैसे इसका लुक बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है। साड़ी के साथ या कुर्ते के साथ इस तरह की मोजरी को करें टीमअप और हो जाएं फंक्शन के लिए तैयार।

म्यूल्स फुटेवयर की तरह दिखने वाली इस मोजरी को कैजुअल लुक पर भी ट्राई किया जा सकता है। हल्के डिज़ाइन वाली इस तरह की मोजरी को आप जींस, मैक्सी ड्रेस किसी के भी साथ कैरी कर सकती हैं।

रॉयल ब्लू कलर की इस मोजरी को पहनकर दिखें स्टाइलिश। जिसे आप लगभग हर कलर की ड्रेसेज़ के साथ पेयर कर सकती हैं। फ्लैट पहनने वाली लड़कियों को तो इस कलर की मोजरी अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।