इन क्षेत्रों में होने वाली है 26 अगस्त तक भारी वर्षा, यहां जानें
मौसम अपडेट: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार 23 अगस्त से मानसून ट्रफ रेखा के पश्चिमी छोर के धीरे-धीरे उत्तर की ओर स्थांतरित होने की संभावना है इसके अलावा पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के आस-पास भी चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है। इन सब परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं।
आईएमडी के अनुसार 24 से 26 अगस्त के बीच उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार में 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, बिहार और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली: अधिकतम तापमान रहा 34.4 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि रविवार सुबह हल्की बारिश के साथ हुई और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 9.2 मिलीमीटर बारिश हुई। आईएमडी ने बताया कि शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 72 फीसदी दर्ज की गई। इससे पहले शनिवार को यहां 238.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
मध्यप्रदेश: धीमी हुई बरसात, पर फिर होने के आसार
मध्यप्रदेश में बारिश रविवार को कुछ कमजोर हुई। आईएमडी भोपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इसके आस-पास के इलाकों पर पहुंच गया है। हालांकि, आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि उत्तर मध्यप्रदेश के शिवपुरी और राज्य के पूर्वी हिस्से व सीधी से गुजरने वाली मानसून ट्रफ के कारण हल्की से मध्यम बारिश होने सकती है।
बता दें कि आईएमडी ने शनिवार को 64.5 से 204.4 मिलीमीटर बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 64.5 और 115.5 मिलीमीटर के बीच जारिश के दो येलो अलर्ट जारी किए थे। लेकिन राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान (रविवार सुबह 8.30 बजे तक) बहुत भारी बारिश नहीं हुई थी। बता दें कि आईएमडी के डाटा के अनुसार इस दौरान खांडवा शहर में सबसे ज्यादा 71 मिलीमीटर और रीवा जिले में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
हिमाचल: 28 तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में रविवार को दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 26 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 28 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। उधर, हिमाचल के लिए जारी नेशलन फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन के अनुसार चार जिलों शिमला, कुल्लू, चंबा और किन्नौर के कई भागों में 23 अगस्त सुबह 11.30 बजे तक अचानक बाढ़ का खतरा है।
विभाग ने भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की पेड़ गिरने की आशंका भी जताई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। रविवार को ऊना का अधिकतम तापमान 29.2, सुंदरनगर 28.3, बिलासपुर 28.0, धर्मशाला 27.8, सोलन 26.5, हमीरपुर 26.8, नाहन 26.4, भुंतर 25.8, कांगड़ा 24.8, चंबा 23.9, कल्पा 21.6, शिमला 20.5, डलहौजी 16.5 और केलांग 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा।