Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
Breaking NewsMain slideउत्तर प्रदेशराज्य

मानवता हुई शर्मसार: झाड़ियों में रोती-बिलखती मिली नवजात बच्ची

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

कुशीनगर/कसया। यूपी के कुशीनगर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार भोर में कसया थाना क्षेत्र के खरदर पुल (घाघी नदी) के किनारे झाड़ियों में रोती बिलखती नवजात बच्ची मिली है। भोर में ग्रामीण नदी किनारे खेत के तरफ गए थे इस दौरान नवजात का रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नवजात बच्ची को देखकर चौक गए और नवजात को वस्त्र पहनाया और पुलिस को सूचना दी।मौके पर स्थानीय पुलिस, डॉयल 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन पहुंची और नवजात को संरक्षा में लिया एवं सीएचसी कसया भर्ती कराया।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस दौरान हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह,डायल 112 के सिपाही अशोक चौधरी, सुपरवाइजर चाइल्ड हेल्पलाइन मोहन गुप्ता,केश वर्कर सुनीता पांडे, सभासद सूर्यनाथ यादव समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button