Breaking
फीफा बेस्ट अवार्ड्स 2025 में डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीजी राम जी विधेयक को वापस कराने के लिए राष्ट्रव्यापी मोर्चा बनाया जाएगा- राहुल गांधीसभी दल विधानसभा सत्र को बिना गतिरोध के चलने में करें सहयोग-सतीश महानानितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षभाजपा प्रदेश अध्यक्ष पकाज चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया।उत्तर प्रदेश भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, पीयूष गोयल ने किया ऐलान, जाने कौन है पंकज चौधरीटीम बनने के बाद ही पता चलेगा पंकज चौधरी योगी को साधने आये हैं या बांधने!पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नये अध्यक्षप्रदेश के विभिन्न जोनों में आयोजित संपत्ति मेलों में FCFS के तहत 15% की विशेष छूटEarly News Hindi Daily E-Paper 8 December 2025
मनोरंजन

स्पोर्ट्स ब्रा में ही वैक्सीन लगवाने पहुंची मलाइका अरोरा फिर क्या हुआ ?

अर्ली बॉलीवुड : बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फिटनेस को लेकर  काफी जागरूक हैं . मलाइका सोशल मीडिया पर भी  खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. मलाइका ने आज कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लिया है. इसकी जानकारी भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके की है. मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. साथ ही उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ रहा है.

देखें मलाइका का लुक

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जब वैक्सीन लगवाने पहुंची तो उन्होंने ग्रे कलर की सपोर्ट्स ब्रा पहनी थी. साथ ही उन्होंने ट्रैक पैंट पहना था. इसके साथ ही उन्होंने शोल्डर पर ट्रैक जैकेट ले रखी थी. फैंस को ऐसे मलाइका का वैक्सीन लगवाने जाना रास नहीं आया है और लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई है.

 

मलाइका ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कहा- धन्यवाद

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि हम इसमें साथ हैं. मैं सिर्फ खुद सेफ नहीं होने वाली, बल्कि आपको भी सुरक्षित रख रही हूं. वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए. मेरे पास फ्रंटलाइन वॉरियर्स का धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं, जो लगातार घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं. आप सभी का इस अच्छे काम के लिए धन्यवाद.’

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का वीडियो विरल भयानी ने भी पोस्ट किया है, जिसमें वो वैक्सीनेशन सेंटर से बाहर निकल रही हैं. इस पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, ‘वैक्सीन लगवाने गई थी या जिम.’ एक ने लिखा, ‘अंदर शायद फोटोशूट है.’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘ऐसी जैकेट पहनने का क्या ही फायदा.’ एक शख्स ने तो हद ही कर दी और लिखा, ‘अंग प्रदर्शन करने गई थीं.’

 

Related Articles

Back to top button