Breaking
भारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमण
Breaking Newsमनोरंजन

ग्रीन स्विमसूट में दिए बोल्ड पोज,बेहद हॉट और पुरकशिश अनुष्का |

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद अपने पुराने शेप में आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही हैं. फोटोज को देखकर साफ है कि अब वह पहले की तरह स्लिम हो गई हैं.

अनुष्का शर्मा ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, मचल गया पति विराट कोहली का दिल

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नियोन ग्रीन स्विमसूट में नजर आ रही हैं और कैमरे की तरफ देखकर किलर पोज दे रही हैं. अनुष्का (Anushka Sharma) की इन फोटोज पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक खूब कमेंट कर रहे हैं.

अनुष्का शर्मा ने शेयर की ऐसी तस्वीर, मचला विराट का दिल - Latest News &  Information

फैंस अनुष्का की खूबसूरती और फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर किया है.

Anushka Sharma in Neon Green Monokini Pool Photos Goes Viral see pics | अनुष्का  शर्मा ने नियोन ग्रीन स्विमसूट में शेयर की तस्वीरें, पूल में दिखा ग्लैमरस  अंदाज, देखें फोटो ...

अनुष्का के पति विराट कोहली ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर किया है. इसके अलावा अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें केला और डोसा जैसी खाने की चीजें नजर आ रहे हैं, जिसे केले के पत्ते पर सर्व किया गया है. अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘स्वादिष्ट’.

Anushka Sharma Beach Vacation Pics: Anushka Sharma Turns Into a Water Baby  as She Slays In a Bikini

इससे पहले अनुष्का (Anushka Sharma) ने अपने एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं, जो खूब चर्चा में रहीं. फोटो में अनुष्का (Anushka Sharma) ब्लैक जालीदार ड्रेस में नजर आईं. दरअसल, अनुष्का (Anushka Sharma) ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था.

स्टाइलिश मॉम अनुष्का शर्मा

बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anusha Sharma) पिछली बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ काम किया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी काम किया था.

Anushka Sharma ने नियॉन स्विमसूट में लगाई सोशल मीडिया पर आग, तस्वीरें देख  फैंस के छूटे पसीनें - The Vocal News Hindi | Anushka Sharma sets social  media on fire in a

अनुष्का पिछले तीन साल से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं.

Related Articles

Back to top button