Breaking
फीफा बेस्ट अवार्ड्स 2025 में डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीजी राम जी विधेयक को वापस कराने के लिए राष्ट्रव्यापी मोर्चा बनाया जाएगा- राहुल गांधीसभी दल विधानसभा सत्र को बिना गतिरोध के चलने में करें सहयोग-सतीश महानानितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षभाजपा प्रदेश अध्यक्ष पकाज चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया।उत्तर प्रदेश भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, पीयूष गोयल ने किया ऐलान, जाने कौन है पंकज चौधरीटीम बनने के बाद ही पता चलेगा पंकज चौधरी योगी को साधने आये हैं या बांधने!पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नये अध्यक्षप्रदेश के विभिन्न जोनों में आयोजित संपत्ति मेलों में FCFS के तहत 15% की विशेष छूटEarly News Hindi Daily E-Paper 8 December 2025
उत्तर प्रदेश

पेड़ में फांसी लगाकर दिया जान

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिनौती में अधेड़ ने घर से कुछ दूर बबूल के पेड़ से फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। बताते है कि  हिनौती गांव निवासी 50 वर्षीय देवनारायण यादव गुरुवार की रात खाना खाकर रोज की तरह सो गए सुबह जब परिजन उठे तो वह बिस्तर पर नहीं थे। परिजन   सोचे कि शौच के लिए गए होंगे। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए ताल की तरफ गए तो देखें कि बबूल के पेड़ में कोई फांसी लगाकर झूल रहा है।  ग्रामीण जब नजदीक पहुंच कर देखे देव नारायण यादव थे। ग्रामीणों ने तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी। देखते-देखते भारी भीड़ एकत्र हो गई। देवनारायण नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button