Breaking
अंतर्राष्ट्रीय

भारत से लगी सीमाएं बंद रखने का लिया बांग्लादेश ने फैसला

ढाका। बांग्लादेश ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के साथ लगती सीमाओं को 14 और दिनों के लिए बंद कर दिया है. बहरहाल, विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीमा से माल ढुलाई जारी रहेगी.

भारत में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सबसे पहले 26 अप्रैल को सीमाओं को सील किया गया था. لعب بوكر حقيقي कोरोना वायरस के बी.1.617.2 प्रकार के छह मामले आने के बाद बांग्लादेश ने आठ मई को यात्रा प्रतिबंध 14 और दिनों के लिए बढ़ा दिया था. رهان مباشر विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘हमने इसे (भारत के साथ यात्रा प्रतिबंध) 14 और दिनों के लिए बढ़ा दिया है और आगे स्थिति का आकलन करेंगे.’

बांग्लादेश के कुछ सीमावर्ती जिलों में बी.1.617.2 प्रकार से जुड़े कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन की अध्यक्षता में अंतर मंत्रालयी बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभी तक बी. لعبة تربح منها المال 1.617.2 प्रकार से जुड़े कोरोना वायरस के 23 मामलों का पता लगाया है.

Related Articles

Back to top button