Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय

रूस ने किया दावा, यूक्रेन के शहर मरियुपोल पर सेना का कब्जा

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के मरियुपोल  (Mariupol) पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही रूस का कहना है कि करीब 1500 यूक्रेनी सैनिकों ने भी सरेंडर किया है.

रूस का दावा है कि मरियुपोल अब पूरी तरह से उसके नियंत्रण में है. मरियुपोल में कब्जे के बाद रूस ने अजोत्साल प्लांट (Ajotsal Plant) छोड़ दिया है. वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) ने सेना से कहा है कि वह फिलहाल अभी हमला रोक दें. इसके साथ ही पुतिन ने कहा है कि जिन सैनिकों ने सरेंडर किया है, वह सुरक्षित रहेंगे. इसके साथ ही आम लोगों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.

बता दें कि रूसी सेना ने मारियुपोल में एक विशाल इस्पात संयंत्र अजोत्साल प्लांट की घेराबंदी सख्त कर दी थी. यह मारियुपोल में यूक्रेन का अंतिम गढ़ है. नई बमबारी के कारण इस बंदरगाह शहर में फंसे नागरिकों को निकालने का प्रयास नाकाम हो गया था.

इस बीच, क्रेमलिन (Kremlin) ने युद्ध खत्म करने के लिए अपनी मांगों के एक मसौदे में कहा कि देश छोड़कर भागने वाले लोगों की संख्या 50 लाख तक पहुंच गई है. वहीं, अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘सरमट’ के सफल परीक्षण पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह किसी भी मिसाइल रक्षा प्रणाली से बच सकती है और रूस को धमकाने वाले लोगों को सोचने पर मजबूर करती है.

वहीं, पेंटागन ने इसे ‘नियमित’ परीक्षण बताया और कहा कि वह इसे खतरा नहीं मानता है. युद्ध के मोर्चे पर यूक्रेन ने कहा कि मॉस्को (Moscow) के पूर्वी क्षेत्र पर हमले जारी हैं. रूस ने कहा कि उसने ठिकानों पर सैकड़ों मिसाइल और हवाई हमले किए. इसमें सेना और वाहनों के जमावड़े वाले ठिकाने भी शामिल हैं.

क्रेमलिन ने कहा कि उसका मकसद डोनबास (Donbass) को कब्जे में लेना है. रूसी भाषी यह पूर्वी क्षेत्र कोयला खदान, धातु संयंत्रों और भारी उपकरण वाली फैक्ट्रियों का गढ़ है. वहीं, लुहांस्क के गवर्नर ने कहा कि रूसी सेना का उनके क्षेत्र के 80 फीसदी हिस्से पर कब्जा है. रूसी सेना क्रेमिन्ना पर कब्जा जमाने के बाद रूबिझने और पोपस्ना के शहरों की ओर बढ़ रही है.

Related Articles

Back to top button