Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 1 December 2025Early News Hindi Daily E-Paper 28 November 2025फुटबॉल मैदान पर लहराएगा यूपी विधानसभा का परचम — तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनितEarly News Hindi Daily E-Paper 26 November 2025फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र नहीं रहे, 89 साल की उम्र में ली आख़िरी साँसलखनऊ के एक स्कूल के कार्यक्रम में CM योगी ने कहा दुनिया ढाई अरब बच्चों के स्कूल बस्ते के बोझ को कम करने के बारे में सोचना चाहिएबिहार-20 नवम्बर 2025 – नीतीश कुमार ने 10 वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथबिहार-भाजपा से दो डिप्प्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्ह ने ली शपथबिहार में मंत्रियों की शपथ – BJP से 14, JDU से 8, LJP(R)से 2 HAM से 1,RLM से 1बिहार में आज शपथ ग्रहण,10वीं बार फिर से नीतीशे कुमार
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में नहीं होगा लॉकडाउन का कोई असर पहले की तरह खुलेगी दिल्ली

Delhi: लॉक डाउन का कोई असर नहीं होगा अब दिल्ली पर पहले की तरह खुलेगी दिल्ली यह बात सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहीं अब कोरोना के घटने मामलों को देखते हुए सोमवार से ये प्रतिबंध हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब बाजार अपने सामान्य समय के अनुसार खुल सकेंगे.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी. कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे.”

दिल्ली में कोरोना की स्थिति

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब शहर में संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद से यह 12वां ऐसा दिन है, जब शहर में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, दो अगस्त, चार अगस्त, आठ अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त और 20 अगस्त को संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल दो मार्च को संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी. इस दिन संक्रमण के 217 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 फीसदी थी. अप्रैल-मई में राजधानी महामारी की लहर से बुरी तरह प्रभावित थी. ताजा बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.03 फीसदी है.

इससे पहले द चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने शनिवार को मांग की कि राष्ट्रीय राजधानी में मॉल और बाजारों को बंद करने का समय मौजूदा आठ बजे से बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया जाए. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को लिखे एक पत्र में सीटीआई ने कहा कि दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने की दी गई इजाजत अधिकांश खुदरा बाजारों के लिये अपर्याप्त है विशेषकर त्योहारी मौसम में. उसने कहा कि उन्हें समय बढ़ाने के लिये कमला नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन, राजौरी गार्डन, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, ग्रेटर कैलाश और करोल बाग समेत कई बाजारों से सुझाव मिल रहे हैं. सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने एक बयान में कहा, “इसके साथ ही, दिल्ली के मॉल मालिकों ने भी अनुरोध किया है कि उनके खुले रहने का समय भी बढ़ाया जाना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button