Breaking
उत्तर प्रदेश एसआईआर: मसौदा मतदाता सूची जारी, कटे 2 करोड़ 89 लाख नामसंगीतकार ए.आर रहमान का जन्मदिन, जानें कैसे उन्होंने पाई थी ग्लोबल पहचानवेनेज़ुएला में अमेरिकी कार्रवाई में क्यूबा के 32 अधिकारी मारे गएसुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार, 5 अन्य को बेलनववर्ष और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस-केंद्रीय एजेंसियां ​​रखेंगी दिल्ली पर पैनी नज़रसीएम योगी के निर्देश पर 2026 में आवास विकास की छोटे शहरों के लिए भी आवासीय योजनाएँनेता प्रतिपक्ष ने की सीएम विवेकाधीन कोष की सराहना, सीएम योगी ने जताया आभारविपक्ष हर मुद्दे को केवल वोट बैंक के नजरिए से देखता है।- सीएम योगीभाजपा में ‘डबल इंजन टकराहट 2.0’ का नया वर्जन आ गया है: अखिलेश यादवराष्ट्र प्रेरणा स्थल म्यूजियम के क्यूरेशन का काम पूरा, 25 दिसंबर को उद्घाटन
Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडराजनीतिराज्य

आज दो राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे परिसंपत्तियों के कई मसलों पर अहम् बातचीत |

लखनऊ : अभी तक उम्मीद की जा रही थी की बहोत जल्द उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच फंसे
परिसंपत्तियों के मसले पर मुखयमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और मुखयमंत्री आदित्य नाथ कोई समाधान निकल लेंगे परन्तु उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को करीब ढाई से तीन माह का समय शेष रह गया है। लेकिन उत्तरप्रदेश से परिसंपत्तियों के कई मसलों पर सहमति से आगे बात नहीं बढ़ पाई है। जबकि केंद्र, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता काबिज होने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि ट्रिपल इंजन की ताकत से परिसंपत्तियों के सारी पहेलियां हल हो जाएंगी।

यह संयोग ही है कि उत्तरप्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में है, जो उत्तराखंड मूल के हैं। लखनऊ दो दिवसीय दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यूपी के मुख्यमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है।
इस मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच दोनों राज्यों के बीच राज्य पुनर्गठन आयोग के तहत परिसंपत्तियों को लेकर समाधान निकालने के प्रयास होंगे। चुनावी साल में मुख्यमंत्री धामी उम्मीद कर रहे हैं कि उत्तरप्रदेश सरकार राज्य के लंबित मसलों के हल निकालेगी।
इन लंबित मसलों पर होगा मंथन
– हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में 379 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड को हस्तांतरित होनी है
– हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व चंपावत में 351 आवासीय भवन यूपी से मिलने हैं
– कुंभ मेला की 687.575 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई विभाग को हस्तांतरित होनी है।
– उत्तराखंड पर्यटन विभाग को पुरानी ऊपरी गंग नहर में वाटर स्पोर्ट्स की सशर्त मंजूरी दी जानी है
– यूएसनगर में धौरा, बैगुल, नानकसागर जलाशय में पर्यटन व जलक्रीड़ा से पहले परीक्षण कराया जाना है
– केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, उत्तराखंड वन विकास निगम को यूपी वन निगम में संचित व आधिक्य धनरासि 425.11 करोड़ में से 229. مراهنات كرة القدم 55 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड मिलनी हैष वाहन भंडार की 2061 की धनराशि का भी भुगतान होना है।
– यूपीसीएल को बिजली बिलों का 60 करोड़ का बकाया देना है
– उत्तराखंड गठन के बाद 50 करोड़ मोटर यान कर उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया जाना था। 36 करोड़ बकाया है।
– अजमेरी गेट स्थित अतिथि गृह नई दिल्ली, यूपी परिवहन के लखनऊ स्थित मुख्यालय, कार सेक्शन और कानपुर स्थित केंद्रीय कार्यशाला व ट्रेनिंग सेंटर के विभाजन का निर्णय होना है।

मैं लखनऊ जा रहा हूं। मुख्यमंत्री योगी जी से समय लिया है। उनसे विभिन्न मसलों पर बात होगी।

 

Related Articles

Back to top button