अर्ली न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भारत की पहली कोरोना होम टेस्टिंग किट कोविसेल्फ (CoviSelf Kit) को मान्यता दे दी है। इस किट का निर्माण पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन (Mylab Discovery Solutions) कर रही है। इस कोरोना होम टेस्ट किट (Corona Home Test Kit) की मदद से आप घर बैठे सिर्फ 15 मिनट में नतीजे प्राप्त कर सकेंगे। यह एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट (Rapid Antigen Test Kit) होगी। कोविसेल्फ के जरिए कोरोना टेस्ट करने के आसान तरीके से लेकर उससे जुड़ी सावधानी और कीमत तक पूरी जानकारी नीचे पढ़ें।
मायलैब कंपनी के मुताबिक कोरोना की होम टेस्टिंग किट की कीमत 250 रुपये तक हो सकती है। यह भारत की पहली ऐसी कंपनी है, जिसकी होम बेस या सेल्फ टेस्टिंग किट को भारत सरकार की तरफ से मंजूरी मिली है। जनता के लिए कोविसेल्फ (CoviSelf) किट को मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट दोनों पर एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध करवाए जाने की संभावना है।
घर पर कैसे कर सकेंगे कोरोना टेस्ट
- घर पर कोरोना की जांच करने का सही तरीका कंपनी द्वारा कोविसेल्फ किट के साथ उपलब्ध यूजर मैन्युअल पर भी दिया जाएगा।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से होम टेस्टिंग मोबाइल एप (Home Testing Mobile App) डाउनलोड करना होगा और इसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
- इसी एप के जरिए आपको कोरोना जांच के नेगेटिव या पोजीटिव रिजल्ट के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही आप इस एप पर भी इस किट के जरिए घर पर कोरोना जांच करने के तरीके को जान सकेंगे।
- इस कोविसेल्फ किट के पैकेट में आपको जरूरी टेस्ट किट, स्वैब और अन्य सामान उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- इस किट से बफर ट्यूब को निकालें और उसमें मौजूद एक्सट्रैक्शन को नीचे बैठने दें।
- इसके बाद हेड को टच किए बिना आखिरी सिरे से स्वैब को बाहर निकालें।
- अब स्वैब को दोनों नासिका छिद्र में डालकर नमूना इकट्ठा कर लें।
- अब स्वैब को बफर ट्यूब में डालकर 10 बार हिलाएं।
- इसके बाद स्वैब का ब्रेक प्वाइंट ढूंढकर उसे बफर ट्यूब के अंदर ही तोड़ दें।
- अब बफर ट्यूब के ढक्कन को अच्छी तरह बंद करके उसमें से दो बड़ी बूंद किट पर डालें।
- 15 से 20 मिनट का इंतजार करें।
- अगर कोविसेल्फ किट (Coviself) पर कंट्रोल लाइन “C” और टेस्ट लाइन “T” दोनों पर रेखाएं दिखती हैं, तो आपका रिजल्ट पोजीटिव होगा। टेस्ट लाइन की रेखा हल्की हो सकती है, इसलिए ध्यानपूर्वक देखें।
- अगर किट पर सिर्फ कंट्रोल लाइन “C” पर रेखा नजर आती है, तो आपका रिजल्ट नेगेटिव होगा। यदि इसमें सिर्फ टेस्ट लाइन “T” पर रेखा नजर आती है, तो आपका टेस्ट अमान्य होगा।
- अब आप जिस मोबाइल से एप डाउनलोड किया था, उसी से किट टेस्ट की रिजल्ट स्क्रीन की फोटो क्लिक करके अपलोड करें।
- यह जानकारी आईसीएमआर कोविड-19 टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर की जाएगी और मरीज की सभी जानकारी बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी।
कोरोना टेस्ट किट से जुड़ी सावधानियां
- बिना सोचे-समझे कोरोना होम टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करने से सरकार ने मना किया है।
- सिर्फ उन्हीं मरीजों को इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं या फिर जो लोग लैब द्वारा कंफर्म कोरोना पेशेंट के कॉन्टैक्ट में हैं।
- जिन सिंप्टमेटिक (कोरोना के लक्षण वाले) लोगों को कोविसेल्फ (Coviself) का रिजल्ट पोजीटिव मिलेगा, उन्हें दोबारा कोई टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी।
- सभी पोजीटिव रिजल्ट प्राप्त किए मरीजों को तुरंत होम आइसोलेशन करने की सलाह दी जाती है।
- जिन सिंप्टमेटिक लोगों को RAT Kit में नेगेटिव रिजल्ट मिलता है, उन्हें होम आइसोलेशन शुरू करके आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है।