Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका चीनी जासूस, US एयरोस्पेस के सीक्रेट चुराने वाले को हो सकती है 60 साल जेल |

चीन (China) के एक जासूस को कई अमेरिकी एविएशन और एयरोस्पेस कंपनियों के ट्रेड सीक्रेट चुराने की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया है.अमेरिका (America) में प्रत्यर्पित किए गए पहले चीनी जासूस यानजुन जू (Yanjun Xu) को आर्थिक जासूसी करने के प्रयास और साजिश का दोषी ठहराया गया है. इसके अलावा, जू को ट्रेड सीक्रेट की चोरी करने और ट्रेड सीक्रेट को चुराने के प्रयास के लिए दोषी पाया गया है. अमेरिकी न्याय विभाग ने इसकी जानकारी दी है. ये जासूस (Chinese Spy) चीनी राज्य सुरक्षा मंत्रालय के लिए काम करता है.
एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस फैसले का मतलब ये है कि यानजुन को सभी उल्लंघनों के लिए कुल मिलाकर 60 साल जेल की कैद में बिताने पड़ सकते हैं. इसके अलावा, उसे पांच मिलियन डॉलर का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. उसे संघीय जिला अदालत के जज द्वारा सजा सुनाई जाएगी. एफबीआई के सहायक निदेशक एलन कोहलर जूनियर ने एक बयान में कहा, ब्यूरो दर्जनों अमेरिकी एजेंसियों के साथ काम कर रहा है, ताकि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना द्वारा चलाए जाने वाले जासूसी अभियानों का मुकाबला करने के लिए सूचना और संसाधनों को साझा किया जा सके
कोहलर ने कहा, जिन लोगों को चीन के वास्तविक गोल्स पर संदेह है, उनके लिए ये फैसला जगाने वाला है. चीन अपनी अर्थव्यवस्था और सेना को लाभ पहुंचाने के लिए अमेरिकी तकनीक की चोरी कर रहा है. 2013 की बात करें तो, यानजुन पर चीन की ओर से आर्थिक जासूसी करने और ट्रेड सीक्रेट चुराने के लिए कई उपनामों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. रिलीज में बताया गया है कि चीनी जासूस के निशाने पर कई सारी अमेरिकी एविएशन और एयरोस्पेस कंपनियां थीं. इसमें जीई एविएशन भी शामिल थी, जो जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी (General Electric Co) की एक यूनिट है.

चीनी जासूस यानजुन जू को सबसे पहले 2018 में बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था. चीन की तरफ से शुक्रवार को सुनाए गए फैसले को लेकर अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है. बीजिंग ने पहले इस तरह के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि इस तरह के आरोपों का कोई आधार नहीं है. अमेरिकी न्याय विभाग के एक बयान के अनुसार, जू चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय की जिआंगसु शाखा के एक वरिष्ठ सदस्य है. ये एक एजेंसी जो काउंटर-इंटेलिजेंस, विदेशी खुफिया और आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. , CIA ने चीन को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button