Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
जौनपुर न्यूज़ शहर

सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में हुई अलग अलग दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। चिकित्सक ने तीन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मड़ियाहूं कोतवाली के बेलवा गाँव निवासी अखिलेश कुमार 21 पुत्र लालबहादुर उसी गाँव के मनीष गौतम 19 पुत्र सूबेदार और मछलीशहर नगर के कृपाशंकर नगर निवासी बलराम 20 वर्ष गुरुवार सुबह तीनो एक ही बाइक से मछलीशहर से बेलवा जा रहे थे। अभी तीनो कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चैराहे के निकट पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों गिर पड़े। राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी भिजवाया। जहाँ चिकित्सक ने बलराम की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी प्रकार मीरगंज थाना क्षेत्र के शशिकला 34 पत्नी विनोद तिवारी निवासी अलापुर मीरगंज बाइक से बंधवा बाजार आयी थी। वहाँ से लौटते समय गाँव के निकट वह भी बाइक से सड़क पर गई। एम्बुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी लाया गया जहाँ से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी तरह सिकरारा थाना क्षेत्र के तोफापुर गाँव निवासी पवन कुमार 23 सुबह सड़क पर टहलने निकले थे अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। उनका भी ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अल्फेपुर गाँव निवासी शेखर कुमार 25 भी निजी कार्य से मछलीशहर आये थे जहाँ उन्हें भी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button