Breaking
उत्तर प्रदेश

पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को दिया एक लाख

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के बहोरिकपुर विझवट ब्लॉक महराजगंज निवासी ज्ञान प्रकाश दुबे कथावाचक के क कार्य से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे,परिवार में बीमार माता, पत्नी और दो बच्चें हैं, 22 दिन पूर्व उनकी मृत्यु हो गई। ऐसे में परिवार के सामने बड़ी समस्या आ गयी ।  परिवार के मुखिया के मृत्यु के बाद घर की स्थिति दयनीय हो गयीं। तब परिवार की बीमार माता बच्चों के साथ क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा के यहां अपनी गरीबी की गुहार लगातीं रही लेकिन मदद के नाम पर एक रुपये भी नहीं दियें बल्कि पिड़ित परिवार विधायक से मदद की उम्मीद के चक्कर मे हजारों रुपया किराया खर्च कर दिया । जब इस   परिवार की समस्या समाजवादी सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अरूण दुबे को बतायी गयी तो तत्काल उस परिवार से संपर्क कर अपने पिता पूर्व विधायक बाबा दुबे को अवगत कराया। पूर्व विधायक बाबा दुबे ने एक लाख रूपये की आर्थिक मदद उस पीड़ित परिवार के स्वयं घर जाकर पहुचाने का काम सूचना मिलने के दूसरी सुबह ही कर दिया।   पूर्व विधायक बाबा दूबे ने कहा सामाजिक कार्य के साथ असहाय लोगो की हर संभव मदद 35 वर्षों से करता आ रहा हूँ। साथ मे ग्राम वासियों समेत  प्रेम दूबे,दिनानाथ सिंह, यशकांत शुक्ला,अनुपम तिवारी आदिलोग मौजूद रहे । यह जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने दिया।

Related Articles

Back to top button