UP: 5 दरिंदों ने मिलकर किया लड़की का रेप, बेहोश हालत में मिली पीड़िता
![](https://earlynews.in/wp-content/uploads/2021/08/n309041442631a652da267f68733ac13438065286c43ae97c261ae7d677c29918a9b0163ec.jpg)
लखनऊ: यूपी में एक और दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है 5 दरिंदों ने मिलकर एक लड़की का रेप किया है जिसमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है.बेसुध हालत में घर पहुंची लड़की ने जब परिजनों को घटना के बारे में बताया तो सबके होश उड़ गए। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामले में पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया जा रहा है। आरोप है कि पुलिस ने 14 अगस्त को दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। दबाव के बादग 19 अगस्त को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अब भी फरार बताये जा रहे हैं।
गैंगरेप की यह घटना तिंदवारी थाने की है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेदा गांव निवासी लड़की से उस समय इश घटना को अंजाम दिया गया, जब वह अपने घर से जंगल की तरफ शौच करने के लिए गई थी। वहां घात लगाए बैठे हैवानों ने लड़की से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बाद में लड़की द्वारा आपबीती बताये जाने पर परिजनों ने गैंगरेप के तीन आरोपियों के खिलाफ में 14 अगस्त को शिकायत की लेकिन बताया जाता है कि पुलिस ने तब मामला दर्ज नहीं किया था। पीड़िता के परिजनों द्वारा अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद पुलिस 19 अगस्त की रात को मामला दर्ज किया। पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बांदा एसपी अभिनंदन सिंह का कहना है कि 14 अगस्त को एक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी। परिजन थाने पहुंचे थे और सूचना देकर चले गए थे। लेकिन बाद में उन्होंने 19 अगस्त को पुलिस को लिखित तहरीर दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। मामले में 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।