Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
उत्तर प्रदेश

UP: दरोगा के बेटे का कमरे में लहूलुहान हालत में मिला शव

UP: मथुरा में ड्यूटी दे रही महिला दरोगा का बेटा का शव बंद कमरे में मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, युवक का लैपटॉप खुला हुआ था।परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि छात्र वीडियो कॉलिंग कर रहा था। उस पर फरवरी में नॉलेज पार्क स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर भी जानलेवा हमला हुआ था। प्राथमिक पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है कि छात्र ने खुदकुशी की है।

पुलिस के अनुसार, बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी परिजनों ने जानकारी दी है कि मथुरा मैं तैनात दरोगा रेखा शर्मा का बेटा राहुल शर्मा (22) नॉलेज पार्क स्थित यूनाइटेड कॉलेज से बीटेक कर रहा था। वह बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित जनता फ्लैट में किराये पर रहता था। बृहस्पतिवार शाम परिजनों को सूचना मिली कि राहुल का शव कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटका मिला है। शव लगभग दो-तीन दिन पुराना है। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट आदि नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि छात्र के पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां की हालत राहुल की मौत की खबर सुनने के बाद ठीक नहीं है। पुलिस का कहना है कि छात्र ने खुदकुशी कर जान गंवाई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई थी हमले की घटना

रेखा शर्मा ने नॉलेज पार्क में फरवरी में पांच युवकों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि राहुल मंगलमय इंस्टीट्यूट में परीक्षा देने गया था। केंद्र के बाहर कार सवार युवकों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया था। हमले में छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई थी। आरोप था कि आरोपियों ने राहुल को कार में अगवा करने की भी कोशिश की थी।

आत्महत्या के दावे के बाद हुई थी पिता की हत्या की पुष्टि

ग्रेटर नोएडा। बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र राहुल की मौत के बाद पहुंची मां रेखा शर्मा ने बताया कि वह वर्तमान में वृंदावन की देवरा बाबा चौकी की प्रभारी हैं। वह मूलरूप से बुलंदशहर के खिदरपुर की रहने वाली हैं। राहुल के पिता देवेंद्र शर्मा भी यूपी पुलिस में थे, लेकिन वर्ष 2006 में शामली के झिंझाना थाने में तैनाती के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आत्महत्या का दावा किया था, लेकिन बाद में हत्या की पुष्टि हुई थी। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

हत्या की आशंका जता, निष्पक्ष जांच की मांग

रेखा ने बताया कि जिस कमरे में राहुल का शव मिला उसकी ऊंचाई मात्र आठ फुट है। इसके बाद पंखा भी नीचे था। जबकि राहुल की लंबाई छह फुट है, उसके पैर जमीन पर मुड़े हुए थे। इसे देखकर लग रहा था कि वह यहां फंदा नहीं लगा सकता। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, उन्होंने कहा कि लैपटॉप और मोबाइल की जांच से भी मौत के कारणों का पता चल सकता है।

16 को मां से और 17 अगस्त को भाई से की बात

राहुल ने 16 अगस्त को रेखा से मोबाइल पर बात की थी। वह सामान्य बात कर रहा था और खुश था। इसी तरह 17 अगस्त को उसने अपने ताऊ के बेटे से भी हंसते हुए बात की और कहा कि वह भी उनकी तरह कॅरियर बनाना चाहता है। 17 अगस्त को राहुल का प्रेक्टिकल था, उनके शिक्षक ने भी परिजन को बताया कि राहुल ने अच्छे परीक्षा दी है।

Related Articles

Back to top button