Breaking
हर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हराया
Breaking Newsअर्ली बिज़नेस

नाम बदलते ही बदली काया, टीटीएमएल के शेयर में 538 फीसदी का उछाल।

महाराष्ट्र, : टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (TTML) के शेयर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखें तो इसके दामों मे 1,000 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. वही, जिन लोगों ने 1 लाख रुपये इस शेयर में लगाए थे, उन्हें 6 महीने बाद 6.36 लाख रुपये का रिटर्न मिला है. इस भारी-भरकम रिटर्न की वजह से टाटा का यह स्टॉक अभी सुर्खियों में है.
पहले इस कंपनी का नाम टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड था जिसे अब टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड (TTML) के नाम से जाना जाता है.
टीटीएमएल के शेयर पिछले 6 महीने में 538 फीसदी का उछाल पा चुके हैं. यानी कि 6 महीने में इसके स्टॉक प्राइस में 538 परसेंट की वृद्धि देखी गई है. 20 मई 2021 को इस स्टॉक का दाम 12.55 रुपये था जबकि 20 नवंबर को इसके दाम 80.55 रुपये पर दर्ज किए गए हैं. निवेशकों ने इन 6 महीने में छह गुना तक अपना निवेश बढ़ा दिया है. इससे पहले का रिकॉर्ड देखें तो 1 महीने में इस स्टॉक का दाम 44 परसेंट तक बढ़ा है. सेंसेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट के बावजूद टीटीएमएल के स्टॉक का यह हाल है. 3 महीने में इसके शेयर में 109 परसेंट की वृद्धि देखी गई है. 1 साल का हिसाब देखें तो इस शेयर में 1,019 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सितंबर 2021 तक TTML में टाटा ग्रुप कंपनीज की 74.36 फीसदी होल्डिंग थी जिनमें 74.36 फीसदी शेयर टाटा टेलीसर्विसेज का दर्ज किया गया. इसके बाद टाटा संस के 19.58 परसेंट और टाटा पावर कंपनी के 6.48 परसेंट शेयर दर्ज किए गए. इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर टीटीएमएल में 23.22 परसेंट शेयर रखे गए. टाटा टेलीसर्विसेज या TTSL की सहयोगी कंपनी TTML तेजी से वृद्धि दर्ज करती कंपनी है. यह कंपनी एंटरप्राइज सेक्टर में बड़ी भूमिका निभाती दिख रही है. यह कंपनी वॉयस, डेटा और मैनेज्ड सर्विसेज की सेवाएं देती हैं. टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (TTBS) के नाम से यह कंपनी अपनी सेवाएं देती है.
टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज ने अभी हाल में बिजनेस के लिए देश की पहली स्मार्ट इंटरनेट लीज लाइन शुरू की थी. इसके जरिये बेहद कम खर्च में हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क की सुविधा दी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा. जो बिजनेस डिजिटल आधार पर चल रहे हैं, उन्हें इस लीज लाइन से बहुत मदद मिलेगी. इसमें हर तरह के साइबर फ्रॉड से सुरक्षा का इंतजाम इन-बिल्ट किया गया है, साथ में फास्ट इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है. टाटा की यह लीज लाइन बिजनेसमैन को उनके काम-धंधे में फिशिंग, रैनसमवेयर आदि से सुरक्षा प्रदान करती है.
टीटीबीएस ने पिछले वित्तीय वर्ष की पहली छमाही की तुलना में इस छमाही में तेजी से अपना घाटा कम किया है. वित्तीय वर्ष 2022 की पहली छमाही यानी कि अप्रैल-सितंबर में इसने 1,410 करोड़ रुपये के घाटे को 632 करोड़ रुपये पर ला दिया है. टीटीएमएल ने एक बयान में कहा कि अभी हाल में उसे प्रमोटर से सपोर्ट लेटर मिला है जिससे पता चलता है कि कंपनी की पूंजी को बनाए रखने के लिए हर तरह के जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इस हिसाब से कंपनी अपने फंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम है और पहले की तरह आगे भी अपना बिजनेस सुचारू बनाए रखेगी. टीटीएमएल ने अपने बयान में यह बात कही है.

Related Articles

Back to top button