Latest News
महाराष्ट्र में सीएम फडणवीस के साथ में शिंदे और अजीत पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथसी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024
 प्रादेशिकराजनीतिराष्ट्रीय

UP में नतीजों से पहले बड़ा एक्शन! SDM और लेखपाल को किया गया सस्पेंड

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क ।

लखनऊ : विधान सभा चुनाव 2022 के उत्तर प्रदेश समेत सभी 5 चुनावी राज्यों में 10 मार्च को चुनावों के नतीजे घोषित होने हैं. इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों द्वारा EVM पर सवाल और चुनावी प्रक्रिया में ढील के मुद्दे उठते रहे हैं. नतीजों से ठीक एक दिन पहले ही UP के संतकबीरनगर जिले में DM ने लेखपाल को सस्पेंड किया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए. साथ ही सोनभद्र जिले में SDM को ही हटा दिया गया है.

बैलेट पेपर बरामद

बता दें कि लेखपाल के पास से सपा नेताओं ने बैलेट पेपर बरामद किया था. बता दें कि इस बार भारी मात्रा में पोस्टल बैलेट से वोट डाले गए हैं. इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं.

सोनभद्र में भी एक्शन

इसके अलावा सोनभद्र जिले में भी SDM को हटा दिया गया है. सपा की तरफ से लगातार आरोप लगाए जा रहे है.

वारणसी में ADM पर गिरी गाज

साथ ही वाराणसी में भी ADM एन के सिंह को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है. निर्वाचन आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में बरेली में भी RO-ADM को सस्पेंड कर दिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button