Breaking
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजितऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भर भारत की सफलता का उदाहरण है – सीएम योगीदुशांबे ग्लेशियर सम्मेलनः भारत ने जलवायु कार्रवाई के प्रति जताई प्रतिबद्धताभारत बना रहा अपना 5th जेन फाइटर जेटविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में निकली अद्भुत तिरंगा यात्राभारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान में पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव का किया पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश

पेड़ में फांसी लगाकर दिया जान

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिनौती में अधेड़ ने घर से कुछ दूर बबूल के पेड़ से फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। बताते है कि  हिनौती गांव निवासी 50 वर्षीय देवनारायण यादव गुरुवार की रात खाना खाकर रोज की तरह सो गए सुबह जब परिजन उठे तो वह बिस्तर पर नहीं थे। परिजन   सोचे कि शौच के लिए गए होंगे। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए ताल की तरफ गए तो देखें कि बबूल के पेड़ में कोई फांसी लगाकर झूल रहा है।  ग्रामीण जब नजदीक पहुंच कर देखे देव नारायण यादव थे। ग्रामीणों ने तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी। देखते-देखते भारी भीड़ एकत्र हो गई। देवनारायण नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button