Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
 प्रादेशिक

नक्सली भी ले सकते हैं प्रदर्शन में हिस्सा, बिहार बंद को लेकर आइबी रिपोर्ट ने जारी की रिपोर्ट

गोपालगंज। बिहार में पिछले तीन दिनों से अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध जारी है. इस विरोध के बीच शनिवार को महागठबंधन समेत दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद को लेकर गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आदेश के आधार पर पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही स्कूल जा रहे बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है.

डीएम द्वारा आदेश जारी किया गया है और कहा है कि विपक्षी दलों के बिहार बंद में नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. जो कि रेलवे और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिसके कारण हाई अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एक जगह पर चार से अधिक लोगों के दिखने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

वहीं बिहार बंद को ध्यान में रखते हुए नक्सल प्रभावित बैकुंठपुर के इलाके में पुलिस को पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही सभी वाहनों की जांच कर संदिग्ध लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.

वहीं इस मामले पर गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने कहा कि बिहार बंद को लेकर RAF,SAP औरDAP के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही रेलवे की तरफ से स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है.

इसके अलावा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने भी इमरजेसी वार्ड में अधिक डॉक्टरों को तैनात किया है. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों और एंबुलेंस को अलर्ट कर दिया गया है. अग्निशमन डिपार्टमेंट को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. छात्रों के द्वारा रेलवे और सरकारी चीजों को नुकसान पहुंचाया गया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इन्ही हालातों को देखते हुए बिहार में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. साथ ही धारा 144 को लागू कर दिया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से आसानी से निपटा जा सके. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और चारो तरफ नजर रखे हुए.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button