Breaking
मनोरंजन

खुद का ओटीटी एप SRK+ ला रहे है शाहरुख खान

मुंबई। शाहरुख खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। पर्दे पर उन्हें देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। इस बीच शाहरुख ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। ऐसे वक्त में जब बॉलीवुड के बड़े से बड़े कलाकार ओटीटी पर काम करते नजर आ रहे हैं किंग खान ने अपने ही स्टाइल में ओटीटी एप लॉन्च का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जिस पर उनकी तस्वीर है। उस पर लिखा है, ‘SRK+ कमिंग सून’ शाहरुख ने कैप्शन में लिखा- ‘कुछ कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में।‘ हालांकि एक्टर ने अपने पोस्ट के साथ साफतौर पर कुछ भी नहीं लिखा लेकिन सलमान ने बधाई देते हुए इस राज से पर्दा हटा दिया।

सलमान खान ने ट्विटर पर शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा, ‘आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk. बधाई अपने नए ओटीटी ऐप SRK+ के लिए।‘

शाहरुख खान के साथ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक ओटीटी ऐप के लिए सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘सपना सच हुआ शाहरुख खान के साथ अपने नए ओटीटी ऐप, SRK+ पर सहयोग करते हुए।‘
करण जौहर ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए कहा, साल की सबसे बड़ी खबर शाहरुख, यह ओटीटी का चेहरा बदलने जा रहा है। अति उत्साहित।‘

 

शाहरुख खान जल्द ही ओटीटी ऐप लॉन्चिंग का ऐलान करेंगे। सूत्रों के अनुसार, SRK+ ऐप डिज्नी+हॉटस्टार के साथ कोलैबोरैशन का विस्तार है।

Related Articles

Back to top button