Breaking
भारतीय महिला क्रिकेट टीम रिकॉर्ड चेज़ कर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्तभारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में पहुँचीEarly News Hindi Daily E-Paper 30 October 2025ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नम्बर- 1इससे पहले 2023 में भी राष्ट्रपति मूर्मू तेज़पुर एयरबेस से सुखोई में उड़ान भर चुकीं हैंअंबाला एयरबेस से राष्ट्रपति द्रौपदी ने लड़ाकू विमान राफ़ेल से भरी उड़ाननागपुर- किसानों का प्रदर्शन,अमरावती से नागपुर पहुँचे किसान,फ़सलों की MSP 20% बढ़ाने की माँगUP-गन्ने के दाम में 30 रू प्रति कुन्तल बढ़ोत्तरीउत्तर प्रदेश:योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरीमुज्ज़फ़रपुर दरभंगा में दोनों नेताओं की रैली
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्य

UP के यूपी मॉडल की चर्चा विदेशों तक, प्रधान मंत्री ने भी कर डाली प्रशंसा

 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिस तरह से कोरोना काल की नीतियां बनाई गई वो अत्यंत प्रशंसनीय है जिसकी चर्चा केवल भारत ही नही विदेशी मे भी है । अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. उनकी कोरोना नीति से तो वे खासा प्रभावित नजर आए. अब बाकी मुद्दे तो राजनीति से प्रेरित हो सकते हैं, कोविड प्रबंधन के मामले में यूपी मॉडल की बात हर जगह हो रही है.

देश में तो चर्चा है ही, विदेश में भी इस मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है। अब ऑस्ट्रेलियाई सांसद एवं मंत्री जेसन वुड ने राज्य में कोविड -19 के प्रकोप को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है. उन्होंने यूपी सरकार के साथ काम करने की इच्छा भी व्यक्त की है, उन्‍होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि हम उत्‍तर प्रदेश के साथ काम करने के लिए उत्‍सुक हैं. संस्‍कृति और विकास के संवर्धन के लिए हम लोग उत्‍तर प्रदेश सरकार के साथ काम करेंगे. कोविड 19 प्रबंधन के लिए योगी के यूपी मॉडल से प्रेरित होकर उन्‍होंने आगे लिखा कि सीएम योगी को धन्‍यवाद. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपना संदेश दिया.

इस कठिन समय में यूपी सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयासों की सराहना
योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारों ओर है. कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को बॉम्बे हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी सराहा है. योगी सरकार ने ट्रिपल-टी नीति के चलते कम समय में केसों पर लगाम लगाई है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मेडिकल किट वितरण, सैनिटाइजेशन, टेस्टिंग, टीकाकरण के साथ ही चिकित्‍सीय सुविधाओं का तेजी से विस्‍तार किया गया है.

सर्वाधिक टेस्टिंग और टीकाकरण कर यूपी ने दूसरे देशों और प्रदेशों के समक्ष नजीर पेश की
ऑस्‍ट्रेलिया के संसद सदस्‍य क्रेग केली ने यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारिफ कुछ दिन पहले ही की थी. उन्‍होंने आइवरमेक्टिन के प्रयोग के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्‍टा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा था. सांसद क्रेग केली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है. वहीं, कनाडा के एक निवेशक पैट्रिक ब्रुकमैन ने ‘क्रशिंग द कर्व’ में योगी आदित्यनाथ के प्रभावी नेतृत्व का जिक्र करते हुए यूपी मॉडल ऑफ कोविड प्रबंधन की सराहना की थी.

प्रदेश के 32 जनपदों अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर और सोनभद्र में पिछले 24 घंटों में कोविड के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई. बीते 24 घंटों में 59 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिला। अब तक 07 करोड़ 53 लाख 18 हजार 532 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. वहीं आठ करोड़ 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 91 हजार से अधिक टेस्टिंग में 33 नए मरीज मिले. अब तक 16 लाख 86 हजार 522 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं.

Related Articles

Back to top button