Breaking
महाराष्ट्र,जलगाँव ट्रेन हादसा- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह के बाद 6,7 लोगों की कूदने से मौतप्रयागराज महाकुंभ 2025: कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने किए ये ऐलान, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणाएस जयशंकर की अमेरिका में बड़ी बैठक, चीन को दे दिया सख्त संदेशचैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, जाने आईसीसी की प्रतिक्रियाEarly News Hindi Daily E-Paper 21 January 2025डोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ,बोले मेरी नीतिअमेरिका फर्स्ट ही रहेगीसदन कार्यवाही का स्वायत्त मालिक, अध्यक्ष उसका सर्वोच्च निर्णयकर्ता: सतीश महानाकब होगा ट्रम्प का शपथ समारोह शुरू? जानेअलकादिर ट्रस्ट मामला:इमरान ख़ान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की जेलअभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
अंतर्राष्ट्रीय

आबादी बढ़ाने के लिए : Spanish Town में बसने वालों को मिलेगा मुफ्त घर और नौकरी, यहां रहते हैं मात्र 138 लोग

फोटो साभार मिरर

मैड्रिड: Spanish टाउन स्पेन का एक शहर  नौकरी के साथ-साथ मुफ्त में रहने का ऑफर दे रहा है. दरअसल, इस शहर की आबादी लगातार कम हो रही है. इसलिए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को यहां बसाने के लिए अनोखी योजना बनाई है. जिसके अनुसार नौकरी और मुफ्त आवास दिया जा रहा है. अब तक बड़ी संख्या में लोग इस स्पेशल ऑफर (Special Offer) का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर चुके हैं.

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी मैड्रिड के पूर्व में स्थित ग्रिगोस के Paladar de Aragón शहर का प्रशासन कम होती आबादी से चिंतित है. मौजूदा वक्त में यहां केवल 138 लोग रहते हैं. किसी जमाने में ये शहर भी दूसरे शहरों की तरह गुलजार था, लेकिन धीरे-धीरे लोग यहां से बड़े शहरों का रुख कर गए. अब प्रशासन चाहता है कि सबकुछ पहले जैसा हो जाए, इसलिए लोगों को प्रोत्साहित करने की योजनाएं तैयार की जा रही हैं.

स्थानीय प्रशासन की तरफ से इस संबंध में एक विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि Paladar de Aragón में बसने वालों के लिए नौकरी (Job) के साथ-साथ रहने की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी. हालांकि, यह मुफ्त व्यवस्था हमेशा के लिए नहीं, बल्कि शुरुआती तीन महीने के लिए है. इसके बाद बेहद कम किराये पर मकान उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इस ऑफर का लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा, जिनके बच्चे हैं और वो अपने बच्चों को लोकल स्कूल में पढ़ाने को तैयार हैं.

शहर के स्कूल में फिलहाल केवल 9 बच्चे हैं. डिप्टी मेयर अर्नेस्टो अगस्ती (Deputy Mayor Ernesto Agusti) चाहते हैं कि स्कूल में पर्याप्त बच्चे हों, ताकि इसे भविष्य में बंद न करना पड़े. अर्नेस्टो ने बताया कि उन्हें स्पेन से आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद थी, लेकिन पूरे लैटिन अमेरिका, क्रोएशिया और रोमानिया से भी लोगों ने यहां बसने की इच्छा जताई है.

डिप्टी मेयर ने बताया कि अब तक करीब 3000 लोगों ने आवेदन किया है. शहर के हॉस्टल की मरम्मत के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि आवेदन के हिसाब से लोगों को एडजस्ट करने में कोई परेशानी न हो. गौरतलब है कि इसी तरह का एक प्रस्ताव इस साल की शुरुआत में इटली के Sicilian Town प्रशासन ने दिया था. इस योजना के तहत 900 खाली पड़े घरों को महज एक-एक यूरो में दिया गया था.

Related Articles

Back to top button