Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
राष्ट्रीय

नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, दोनों देशों रिश्तों के बारे में हुई बात

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने दिल्ली के हैदराबाद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. देउबा तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है. भारत-नेपाल संबंधों के लिहाज से ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. 888 casino उन्होंने कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी संबंध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती. हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं. अनादिकाल से हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि ‘ हमारी सहभागिता के आधार में हमारे लोगों के आपसी संबंध और उनके बीच होने वाला आदान प्रदान है. ये हमारे संबंधों को ऊर्जा देते हैं, संबल देते हैं. استراتيجية روليت नेपाल की शांति, प्रगति और विकास की यात्रा में भारत एक दृढ़ साथी रहा है और हमेशा रहेगा.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारा Joint Vision Statement on Power Cooperation भविष्य में सहयोग का ब्लूप्रिंट साबित होगा. हमने पंचेश्वर परियोजना में तेज़ गति से आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया. यह project इस क्षेत्र के विकास के लिए एक game changer सिद्ध होगा.’

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शनिवार सुबह दिल्ली के हैदराबाद भवन पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. العاب قمار بوكر पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नेपाली पीएम, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे. यहां उनका स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वाराणसी में नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के आने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नेपाली अधिकारी काशी पहुंच चुके हैं और भारत के अधिकारियों के साथ पीएम के दौरे का खाका खींचा जा रहा है.

बता दें कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों पुराने हैं. पिछले दिनों नेपाल में जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार थी तब उनकी नजदीकियां चीन से बढ़ने लगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच सीमा विवाद से लेकर भगवान राम के खिलाफ बयानबाजी ने कई बार रिश्तों को तल्ख कर दिया. हालांकि, केपी शर्मा ओली के हटने के बाद जबसे शेर बहादुर देउबा के हाथ में नेपाल की कमान आई है, तब से रोटी बेटी का संबंध निभाने वाले भारत और नेपाल के रिश्ते पहले जैसे होते दिख रहे हैं.

भारत में कई नेपाली छात्र पढ़ाई करते हैं. भारत ने हमेशा से नेपाल की हर मुसीबत में मदद की है. दोनों देशों के राजनैतिक संबंध भले अच्छे रहें या खराब, लेकिन नेपाल और भारत के आम लोगों के संबंध हमेशा से बेहतरीन रहे हैं. दोनों देशों का सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध हमेशा कायम रहा है. नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button