Breaking
Breaking News

आरजेडी की राजनीतिक कलह पर जेडीयू का तंज

पटनाः आरजेडी में छिड़ी राजनीतिक कलह पर जेडीयू को फिर से बोलने का मौका मिल गया है. पूर्व मंत्री व जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने आरजेडी के संविधान में लिखी बातों से ही लालू प्रसाद यादव को घेरा है.

 

 

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव के लिए पार्टी का संविधान कोई मायने रखता है या उनके लिए पुत्र मोह अधिक महत्व रखता है? तेजप्रताप जहां संविधान पढ़ने की बात कर रहे वहीं जगदानंद सिंह संविधान की दुहाई दे रहे हैं. गेंद तो लालू यादव के पाले में है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के संविधान में धारा 25-ए में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्र आरजेडी व युवा आरजेडी का सचिव नियुक्त करने का अधिकार है.

 

 

 

लालू प्रसाद की पार्टी का का संविधान कहता है कि राज्य परिषद का सदस्य हों या जिला का, प्रदेश अध्यक्ष की सिफारिश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार्रवाई करने का अधिकार है. आरजेडी के संविधान की धारा-33-4 ख में इसका स्पष्ट उल्लेख है. नीरज कुमार ने लालू यादव से कहा कि आप पुत्रमोह में हैं या दल के प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान पर भरोसा है, यह देखना होगा. कम से कम अपने दल के संविधान का सम्मान करना सीखिए.

 

 

बता दें कि तेजप्रताप की ओर से लगातार दिए जा रहे बयान और जगदानंद सिंह की ओर से छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद गगन कुमार को सौंपने के बाद इन दोनों नेताओं के बीच बवाल बढ़ गया है. ऐसे में विपक्ष के घर में लगी आग पर सत्ताधारी दल जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने आरजेडी के ही संविधान का हवाला देकर एक टीवी चैनल से बातचीत के क्रम में लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है.

Related Articles

Back to top button